Madhya Pradesh Cabinet Expansion: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) से पहले शिवराज मंत्रिमंडल में फेरबदल की कवायद तेज हो गई है. दिल्ली में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने मंत्रिमंडल विस्तार पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी (JP Nadda) के साथ बैठक की. बैठक में संगठन मंत्री बीएल संतोष भी शामिल रहे. करीब डेढ़ घंटे तक चली बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. पीएम मोदी (PM Modi) का मध्यप्रदेश दौरा, राजनैतिक और राष्ट्रीय कार्यक्रम बातचीत का मुद्दा बताया गया. माना जा रहा है कि बैठक में कैबिनेट से बाहर होनेवाले और बदले जानेवाले मंत्रियों  पर एकमत नहीं बना है.


कब होगा मध्यप्रदेश कैबिनेट का बदलाव?


सूत्रों का कहना है कि मंत्रिमंडल विस्तार के स्वरूप पर अभी एक दौर की और बैठक हो सकती है. संभावना है कि होली (Holi 2023) के बाद  बदलाव को अंतिम रूप दिया जा सके. बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने ट्विट कर कहा कि आज दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भेंट कर प्रदेश में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी दी. 






रिपोर्ट कार्ड ने मंत्रियों की बढ़ाई धड़कन


जानकारों का मानना है कि राज्य सरकार के कुछ मंत्रियों की कार्यशैली से सरकार और पार्टी की छवि पर असर पड़ा है. सांगठनिक स्तर पर कई मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड नकारात्मक आया है. BJP को विकास यात्रा के जरिए जनता का मूड टटोलने में भी काफी मदद मिली है. 


Sidhi Bus Accident: दिग्विजय सिंह का CM शिवराज से तीखा सवाल, 'कब तक ऐसे आयोजनों में आम लोग बलि देते रहेंगे?'