MP CM Mohan Yadav Cabinet Visit Ayodhya: अयोध्या (Ayodhya) के भव्य और दिव्य राम मंदिर (Ram Mandir) में विराजे भगवान रामलला (Ramlala के दर्शन करने के लिए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) की कैबिनेट भी चार मार्च को जा रही है. प्रदेश सरकार की तरफ से जन्मभूमि ट्रस्ट को कार्यक्रम भेज दिया गया है. उल्लेखनीय है कि, इस साल 22 जनवरी को अयोध्या के भव्य और दिव्य मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी.
भगवान रामलला के दर्शन के लिए देश भर से श्रद्धालु उमड़ रहे हैं. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब दर्शन के लिए हर कोई आतुर है. पूरे देश भर से रामभक्त भगवान के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में दर्शन व्यवस्थाओं में परेशानी आ रही है, जिसे देखते हुए यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अयोध्या आने से पहले वीआईपी जानकारी देने की अपील की थी.
साथ ही बीजेपी शासित राज्यों के मंत्रिमंडल के अयोध्या पहुंचने के लिए शेड्यूल तैयार कराया गया था. व्यवस्था को देखते हुए बीजेपी शासित प्रदेशों के मंत्रिमंडल को रामलला के दर्शन के लिए अलग-अलग तारीखें निर्धारित की गई थीं.
मध्य प्रदेश के मंत्रिमंडल को चार मार्च का समय था निर्धारितइसमें मध्य प्रदेश के मंत्रीमंडल को दर्शन के लिए चार मार्च का समय निर्धारित किया गया था, जबकि त्रिपुरा कैबिनेट को 31 जनवरी, उत्तर प्रदेश कैबिनेट को एक फरवरी, उत्तराखंड कैबिनेट को दो फरवरी, महाराष्ट्र कैबिनेट को पांच फरवरी, अरुणाचल प्रदेश सरकार की कैबिनेट को छह फरवरी, हरियाणा कैबिनेट को नौ फरवरी, राजस्थान कैबिनेट को 12 फरवरी, गोवा कैबिनेट को 15 फरवरी, असम कैबिनेट को 22 फरवरी और गुजरात कैबिनेट को 24 फरवरी की तारीख दी गई थी. मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट अपने निर्धारित तारीख अनुसार चार मार्च को रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जाएगी.
ये भी पढ़ें-MP Corona Update: एमपी के इन दो जिलों में कोविड-19 के नए मरीज मिले, 47 डिस्ट्रिक्ट कोरोना मुक्त