Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (Mohan Yadav) का बुधवार (20 मार्च) को एक अलग अंदाज देखने को मिला. उन्होंने मंडला जिले में कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर चाय-समोसा पार्टी की. डिंडोरी जिले से जबलपुर लौटते समय सीएम अचानक सड़क किनारे चाय की एक टपरी पर पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने न केवल चाय पी, बल्कि कार्यकर्ताओं को अपने हाथ से समोसे भी बांटे. 

वहीं मुख्यमंत्री को अपनी दुकान पर देखकर चाय वाला भी हैरान रह गया. इस दौरान मंडला सीट से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी मौजूद रहे. बता दें मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने बुधवार को जोरशोर से चुनाव प्रचार किया. रानी अवंति बाई बलिदान दिवस कार्यक्रम के मौके पर सीएम मोहन यादव डिंडोरी और जबलपुर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने सीधी में बीजेपी उम्मीदवार राजेश मिश्रा की नामांकन रैली में भी भाग लिया.

जबलपुर लौट रहे थे सीएम मोहन

मंडला जिले के निवास में सीएम मोहन यादव सड़क किनारे चाय की टपरी पर अचानक रुक गए और चाय की चुस्की ली. उन्होंने कार्यकर्ताओं को अपने हाथ से समोसे बांटे. दरअसल, सीएम मोहन डिंडोरी जिले में रानी अवंति बाई बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कार से जबलपुर लौट रहे थे. इस दौरान सीएम अल्प प्रवास पर मंडला जिले के निवास पहुंचे थे. यहां मुख्यमंत्री का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से चुनावी चर्चा की. इसी दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव चाय पीने के लिए शंकर शाह रघुनाथ चौराहे पर स्थित एक चाय की टपरी पर अचानक पहुंच गए. मुख्यमंत्री को अपनी दुकान पर देख चाय दुकान का संचालक हैरान रह गया. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सहज भाव से सभी के साथ चाय पी. चाय का पेमेंट भी सीएम ने अपना बटुआ निकालकर किया.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: मध्य प्रदेश में वन विभाग के कर्मचारी नहीं करेंगे चुनाव में ड्यूटी, जानें क्या है इसकी वजह