प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उन्हें दिल से बधाई दी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीएम मोहन यादव ने 'माय मोदी स्टोरी' शेयर की. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बनने के बाद जब वह पीएम मोदी से मिले थे तो उन्होंने क्या सलाह दी थी. 

Continues below advertisement

मोहन यादव ने एक्स पर एक वीडियो शेयर कर के बताया कि पीएम मोदी ने उनसे कहा कि मध्य प्रदेश नदियों का मायका है. जितनी नदियां एमपी में हैं, उतनी देश के किसी राज्य में नहीं हैं. ऐसे में एमपी का अपने निकटवर्ती राज्यों से संबंध बहुत अच्छा होना चाहिए. अच्छे संबंधों का उदाहरण आपको बुंदेलखंड से देखने को मिलता है. केन बेतवा नदी के माध्य से यूपी और एमपी दोनों समृद्ध होंगे.

PKC योजना के जरिए अच्छे हुए एमपी-राजस्थान के संबंधसीएम मोहन यादव ने कहा कि दोनों राज्यों के बुंदेलखंड के इलाकों में अगर किसी बात की कमी है तो वह केवल सिंचाई के पानी की कमी है. दो बड़ी नदियों के जुड़ाव से इस समस्या का समाधान हो सकता है. इसी तरह राजस्थान के साथ पार्वती-कालीसिंध-चंबल योजना के साथ काम हो सकता है. 

Continues below advertisement

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी के उस भाव को मैंने पहली बार समझा और देखा कि नदी के जरिए हम आसपास के राज्यों के संबंधों की नई इबारत लिख सकते हैं. हमने इसपर काम भी किया. मुझे इस बात का संतोष है कि पीएम मोदी ने एक लाख करोड़ के केन-बेतवा अभियान का शुभारंभ एमपी में किया. "

पीएम मोदी का एमपी दौरामोहन यादव ने पीएम मोदी का एमपी में स्वागत भी किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश आगमन पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं. प्रधानमंत्री के शुभ आगमन से मध्य प्रदेश की विकास यात्रा को नई गति मिलेगी." आज पीएम मोदी धार की धरा से एमपी सहित देश भर को ढेरों सौगातें देने वाले हैं.