MP Latest News: मध्य प्रदेश में 16वीं विधानसभा के 4 दिवसीय विशेष सत्र का गुरुवार को समापन हो गया. मध्य प्रदेश विधानसभा में सीएम मोहन यादव ने गुरुवार को बड़ा एलान किया है. उन्होंने मध्य प्रदेश में तीर्थ स्थलों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में भगवान श्री कृष्ण के जहां-जहां पांव पड़े, लीलाएं रचीं, उन सभी स्थानों को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा.

सीएम मोहन यादव ने कहा ''मध्य प्रदेश के अंदर जहां-जहां भगवान कृष्ण के पांव पड़े हैं, जहां-जहां लीला रची है चाहे वो अपना उज्जैन जहां उन्होंने 64 कला विद्या सीखी, इंदौर के पास की वो पहाड़ी जहां परसुराम भगवान श्रीकृष्ण को सुदर्शन चक्र देते हैं वो सारे स्थान तीर्थ के रूप में डेवलप करेंगे ये हमारी सरकार का नियम है और हम इस सारी निर्णयों के लिए सरकार में आए हैं.''

बता दें मध्य प्रदेश में 16वीं विधानसभा के चार दिवसीय विशेष सत्र की शुरुआत 18 दिसंबर से हुई. विधानसभा सत्र में आज राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हुई. सत्र के पहले दिन बीजेपी से सीएम डॉ. मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, नरेन्द्र सिंह तोमर, पूर्व सांसद राकेश सिंह, रिति पाठक, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय विधानसभा सहित कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उप नेताप्रतिपक्ष हेमंत कटारे सहित अन्य विधायक विधानसभा पहुंचे.

सीएम डॉ. यादव ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आपकी सरकार में कई तरह से राम मंदिर को लटकाए रखा. हमारी सरकार 22 जनवरी को राम भक्तों का स्वागत करेगी. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कहा कि बीजेपी ने मजदूर के बेटे को मुख्यमंत्री बनाया. मैं पार्टी को धन्यवाद करता हूं.दुनिया की 7 पवित्रतम नगरी में से एक नगरी अवन्तिका है, हमारा सौभाग्य है कि ऐसी नगरी के हम निवासी हैं मैं वहां से आता हूं जिसका कभी अंत नहीं हुआ, ऐसी अवन्तिका नगरी के मील मजदूर परिवार के बालक को भारतीय जनता पार्टी ने मौका दिया.

ये भी पढ़ें: MP Cabinet Minister List: मोहन यादव की कैबिनेट विस्तार पर चर्चा के बीच बड़ा सवाल, क्या CM के गृह जिले के विधायक बनेंगे मंत्री?