MP Lok Sabha Elections Phase 4 Polling: लोकसभा चुनाव में मतदान करने से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बीजेपी कार्यालय के समीप स्थित हनुमान जी के मंदिर पहुंचे. उन्होंने मंदिर में भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद लेकर पवन पुत्र हनुमान जी को गदा और महादेव को त्रिशूल भेंट किया. इस दौरान मुख्यमंत्री के परिवार के सदस्य भी उनके साथ मौजूद थे. भगवान का आशीर्वाद लेने के बाद मुख्यमंत्री मतदान करने के लिए सिंधी धर्मशाला स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचे. 


सीएम ने हनुमान जी को गदा और भोलेनाथ को त्रिशूल किया भेंट
सीएम डॉ. मोहन यादव मतदान करने से पहले हर बार देव दर्शन के लिए जाते रहे हैं. वे बीजेपी कार्यालय के सामने स्थित हनुमान मंदिर में आशीर्वाद लेना कभी नहीं भूलते. सोमवार को भी मतदान करने से पहले वे अपनी पत्नी सीमा यादव के साथ हनुमान मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की.


इस दौरान उन्होंने हनुमान जी को गदा चढ़ाई. इसके बाद उन्होंने परिसर में स्थित भोलेनाथ के मंदिर में भी आराधना कर भगवान को जल अर्पित किया. इस दौरान उन्होंने भगवान को डमरू और त्रिशूल भी अर्पित किए. इसके बाद में वे सीधे सिंधी धर्मशाला पहुंचे और मतदान किया. सीएम मोहन यादव ने प्रदेश की सभी 29 सीटों पर जीत का दावा भी किया है.


मनोरथ पूर्ण करने के लिए अर्पित किए जाते हैं त्रिशूल और गदा
ज्योतिष आचार्य पंडित अमर डिब्बे वाला के मुताबिक पवन पुत्र हनुमान का शस्त्र गदा और भोलेनाथ का शस्त्र त्रिशूल है. उन्हें डमरू भी काफी प्रिय है. भगवान को अगर उनके प्रिय शस्त्र, अस्त्र और अन्य वस्तुएं अर्पित की जाती है तो वह प्रसन्न होकर मनोरथ पूर्ण करने का आशीर्वाद देते हैं.


भगवान महाकाल की नगरी में पवन पुत्र के 108 प्राचीन मंदिर है, जबकि महादेव तो यहां साक्षात महाकाल के रूप में विराजित है. इसलिए महाकाल की नगरी में हनुमान को गदा और भोलेनाथ को त्रिशूल चढ़ाने का बड़ा महत्व है.


यह भी पढ़ें: पीठासीन अधिकारी ने लगाए PM मोदी के नारे, BJP के पक्ष में वोट भी मांगे, कलेक्टर ने लिया ये एक्शन