Mohan Yadav On Bhopal: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार (24 फरवरी) को भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए यह पल गर्व का क्षण है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में आज भोपाल दुनिया भर में नई वैश्विक पहचान बनाने जा रहा है. यह क्षण भोपाल के लिए हमेशा यादगार रहेगा. 

सीएम मोहन यादव ने दुनिया के दर्जनों देशों से आए प्रतिनिधिमंडल और निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा, "एमपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की वजह से आज भोपाल की नई पहचान दुनिया में बनी है. अभी तक गूगल पर भोपाल सर्च करते ही दशकों पुरानी गैस त्रासदी की सूचनाएं सबसे पहले उभरकर सामने आती है. यह भोपाल के लिए एक तरह से कलंक के समान था."

एमपी में फ्रेंडली इकोसिस्टम पर जोर 

उन्होंने आगे कहा, "ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत से भोपाल अब अपने बुरे इतिहास को पीछे छोड़ आगे बढ़ गया. मध्य प्रदेश अपनी निवेश नीतियों और फ्रेंडली इकोसिस्टम पर लगातार काम कर रहा है. आज पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश की उद्योग जगत को समर्पित निवेश प्रोत्साहन की 18 नई नीतियों का शुभारंभ करने जा रहे हैं."

सीएम ने कहा, "ऐसा इसलिए संभव हुआ है कि अब मध्य प्रदेश विकसित भारत के लिए प्रतिबद्ध है. जब संभावनाओं के अनंत आकाश में हम आशाओं की ज्योत जलाते हैं, तो हर आंगन रोशन हो जाता है. यही हमारी सनातन संस्कृति की गौरवशाली विरासत है." 

एमपी के सीएम ने अनुसार, "प्रदेश सरकार ने अगले 5 सालों में स्टेट की अर्थव्यवस्था को दोगुना करने का संकल्प लिया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' का मंत्र दिया है. उनके नेतृत्व में देश की जनता ने 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है. पीएम मोदी के संकल्प को पूरा करने में मध्य प्रदेश प्रमुख भूमिका निभाने के लिए तैयार है."

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के भाषण का मुख्य अंश 

  • एमपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का महत्व इस नाते से और बढ़ जाता है क्योंकि यशस्वी प्रधानमंत्री जी की उपस्थिति आज भोपाल में एक नया रिकॉर्ड भी बना रही है. आमतौर पर भोपाल शब्द को जैसे ही है गूगल पर सर्च करें तो तुरंत भोपाल सर्च करते ही भोपाल गैस त्रासदी के माध्यम से अतीत की अपनी एक काली छाया को लेकर सामने आ जाता था.आज भोपाल ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर एक नया पहचान बनाने जा रहा है. मेरी ओर से को बहुत-बहुत बधाई. 
  •  यशस्वी प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और उनके मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश सरकार सतत विकास और औद्योगिक निवेश की दिशा में लगातार अपनी निर्बाध गति से आगे बढ़ने के संकल्प को धारण करके गठन के साथ लगातार आगे बढ़ रही है. यह थीम अपने आप में उत्साहवर्धक है. मध्य प्रदेश में उद्योग और निवेश की असीम संभावनाएं हैं.
  • प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प भारतवासियों ने लिया है. हमारा लक्ष्य देश को 35 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है. ऐसे में विकसित भारत के इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विकसित मध्य प्रदेश समस्त प्रदेशवासियों के साथ अपना महत्वपूर्ण योगदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.
  • 1 वर्ष पूर्व निवेश और औद्योगिक विकास की इस यात्रा को रीजनल इंडस्ट्रिज कॉन्क्लेव के माध्यम से बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से प्रारंभ किया था. यहां से पहली बार रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव की शुरुआत हुई.
  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जन विश्वास अधिनियम पारित किया है. इसका उद्देश्य जटिल एवं अप्रासंगिक प्रावधानों को कम करना, सिंगल विंडो सिस्टम को बेहतर बनाना, शासन में पारदर्शिता लाना, मध्य प्रदेश निवेश के प्रयास हेतु लगातार प्रयास कर रहा है. यही वजह है कि हमने वर्ष 2025 को "उद्योग एवं रोजगार वर्ष" मनाने का निर्णय लिया है.
  • मध्य प्रदेश 13 नए औद्योगिक पार्क न केवल पूर्ण हो रहे हैं बल्कि 20 और औद्योगिक पार्कों की आधारशिला रखी जाएगी. आने वाले समय में हमारे सेमीकंडक्टर पार्क, नवीन आईटी पार्क विकसित की योजना है.
  • मध्य प्रदेश सरकार ने गरीब, युवा, अन्नदाता एवं महिलाओं को केंद्र में रखते हुए चार मिशन आरंभ किए हैं. इसके अंतर्गत नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विभिन्न विभागों के मध्य समन्वय स्थापित करते हुए आउटकम केंद्रित लक्ष्यों पर भी काम जारी है. 

 

MP Global Investors Summit: इन्वेस्टर्स समिट को लेकर CM मोहन यादव का बड़ा बयान, 'आज बनेंगे विकास के नए कीर्तिमान'