Mohan Yadav News Today: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार (18 फरवरी) को होनहार छात्रों के लिए बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि 21 फरवरी को प्रदेश सरकार की ओर से उन सभी छात्रों को लगभग 25 हजार रुपये के लैपटॉप के लिए दिए जाएंगे, जिन्होंने 12वीं पास कर अपने-अपने सरकारी स्कूलों की मेरिट सूची में स्थान हासिल किया है.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छात्रों को लैपटॉप देने का ऐलान करने के साथ ये भी कहा कि प्रदेश में विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार पीएम मोदी के नेतृत्व में लगातार काम कर रही है.
'हर क्षेत्र में मिसाल करें कायम'
उन्होंने छात्रों से कहा, "आप लोग खूब पढ़ें और लिखें. रोजकार और स्वरोजगार सहित जीवन के हर क्षेत्र में मिसाल कायम करें. प्रदेश के छात्र किसी भी चीज चिंता न करें. आपकी चिंता करने के लिए हमारी सरकार प्रयासरत है."
4 लाख करोड़ के मिले निवेश प्रस्ताव
इससे पहले सीएम मोहन यादव ने 17 फरवरी को भोपाल में पीएम मित्र पार्क के दौरान कंपनियों से 10,500 करोड़ के निवेश मिलने का दावा किया था. इस निवेश से 41 हजार युवाओं को रोजगार मिलेंगे.
डॉ. मोहन यादव ग्लोबल इंवेस्टर समिट का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें जापान, अमेरिका, आस्ट्रेलिया, चीन सहित विश्व भर के देशों के उद्योगपति हिस्सा लेंगे. इसके अलावा, उन्होंने कहा था कि रीजनल इन्वेस्टर कॉन्क्लेव के दौरान मध्य प्रदेश को 4 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. ग्लोबल इंवेस्टर समिट भोपाल से भी बड़े पैमाने पर प्रदेश में निवेश को बढ़ावा मिलेगा.
यह भी पढ़ें: धीरेंद्र शास्त्री को नहीं शास्त्रों का ज्ञान', कांग्रेस ने लगाए आरोप तो BJP बोली- सनातन के विरोध में...