Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की ओर से जारी घोषणापत्र को लेकर सत्ता पक्ष हमलावर नजर आ रहा है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर निशाना साधा है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस ने सबके साथ अन्याय करते हुए अपना समय गुजारा है, ऐसे में उनके मुंह पर न्याय शब्द शोभा नहीं देता. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस एक हारी हुई लड़ाई लड़ रही है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, ''कांग्रेस अन्याय के पहाड़ पर बैठी हुई है. किसान, मजदूर, युवा, सबके साथ इन्होंने अन्याय किया है. ऐसे में उनके मुंह पर न्याय शब्द शोभा नहीं देता है.''
सीएम मोहन यादव का कांग्रेस घोषणापत्र पर हमला
एमपी के CM मोहन यादव ने आगे कहा, ''इस लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने महिलाओं के साथ अन्याय किया. मध्य प्रदेश में एक जगह कांग्रेस से महिला लड़ रही है जबकि ठीक इसके उलट प्रदेश में बीजेपी की 6 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं. कांग्रेस समेत 'इंडिया' गठबंधन के नेता अपने परिवार से बाहर किसी की हिस्सेदारी बर्दाश्त नहीं करते हैं. कौन-कौन से घोटाले उनके द्वारा किए गए, ये सबको पता है.''
उन्होंने कहा, ''इनके राज में गरीब, मजदूरों के हक का पैसा कभी भी उनके खाते में जाने नहीं दिया गया. खुद राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी ने भी ये स्वीकार किया था कि केंद्र से चला 1 रुपये में से महज 15 पैसा ही लाभार्थियों के पास पहुंचता है.''
मोहन यादव ने की पीएम मोदी की तारीफ
सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पिछली सरकार के उलट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरा का पूरा पैसा संबंधित लाभार्थियों को पहुंच रहा है. इससे स्पष्ट है कि घोषणापत्र सिर्फ और सिर्फ चुनाव की दृष्टि से कांग्रेस का कर्मकांड है. कांग्रेस एक हारी हुई लड़ाई लड़ रही है. हमें इस बात का संतोष है कि पूरा प्रदेश मोदीमय है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में एक अलग बहार है. देश में मोदी की हवा चल रही है और ये बीजेपी को 400 पार कराने की दिशा में आगे बढ़ रही है.
धारा 370 के सवाल पर क्या बोले मोहन यादव?
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के सवाल पर सीएम मोहन यादव ने कहा, ''जिसने संविधान का माखौल उड़ाया. जिनके पूर्वजों ने संविधान में संशोधन करके उसके मूल स्वरुप को विकृत किया. धारा 370 के माध्यम से पूरे देश में जम्मू-कश्मीर की एक अलग छवि बनाई. जिसकी वजह से 40 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई. पीएम मोदी ने धारा 370 हटाकर संविधान का मान बढ़ाया. देश की एकता और अखंडता को मजबूत किया''.
ये भी पढ़ें: MP News: एमपी की इस सीट पर रहेगी सबकी नजर, जानिए क्यों दिलचस्प है यहां का लोकसभा चुनाव?