भिंड जिले में बदमाश अब पुलिस से बेखौफ नजर आ रहे हैं. क्योंकि जिला मुख्यालय पर ही सुंदरपुरा इलाके में दो पक्षों के विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पर सरेआम फायरिंग कर दी.अचानक विवाद में हुई फायरिंग के बाद इलाके में अफरातफरी और दहशत का माहौल हो गया.इस घटना का लाइव वीडियो भी मोहल्ले के लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया.ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. 

Continues below advertisement

कहां और कब हुई यह हिंसक झड़प

दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में साफ देख जा सकता है कि पहले तो विवाद हुआ और फिर उसमे कहासुनी हुई फिर अचानक विवाद कर रहे युवकों में से बाइक पर बैठे एक बदमाश ने कट्टा पकड़े दूसरे बदमाश के हाथ में अपनी जेब से निकल कर कारतूस दिए. जिन्हें कट्टे में भरकर बदमाश ने गाली गलौज करते हुए दो बार फायरिंग की. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.इस घटना के बाद देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.

Continues below advertisement

देहात थाने पर पहुंचे फरियादी अमित शाक्य ने बताया कि वह भिंड में गन्ने की जूस का चार पहिए का ठेला लगाता है.वह ठेला लेकर और देर शाम घर जा रहा था. उसने बताया कि गांव के नुक्कड़ पर उसके गांव के ही रहने बाले दबंग भालू और उसके साथी फ्री में प्रतिदिन गन्ने का जूस पीते हैं.जूस की कीमत मांगने पर पैसे नहीं देते. उसने बताया है कि आज जब वह वापस लौट रहा था तो उसने उनसे जूस के पैसे मांगे. इस पर भानु और उसके साथी कट्टे से लैस होकर आए और उस पर फायरिंग कर दी. इसमें वह बाल-बाल बच गया.

क्या कहना है पुलिस का

इस मामले में देहात थाना प्रभारी सुधीर सिंह कुशवाह ने कहा कि दोनों ही पक्ष अपराधिक किस्म के हैं.दोनों ही गुटों के पूर्व से अपराधिक रिकॉर्ड मौजूद हैं.झगड़ा दोनों पक्षों में हुआ है. एक पक्ष में फायरिंग की है तो दूसरे पक्ष ने भी फायरिंग करने वाले भानु और उसके साथियों पर लाठी-डंडों से हमला किया है. इसमें एक युवक के सिर में गंभीर चोट लगी है. उसे ग्वालियर रेफर किया गया है.फिलहाल देहात थाना पुलिस ने दोनों पक्षों पर क्रॉस कायमी कर मामला विवेचना में लिया है.

ये भी पढ़ें

Bhopal News: कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- चार-पांच बच्चे पैदा करें हिंदू, भारत सरकार से की यह बड़ी मांग