Chhindwara Lok Sabha Constituency: लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में जारी गहमागमी के बीच छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम सिंह अहाके यू टर्न ने लिया है. दरअसल, पिछले दिनों अहाके ने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया था.


अब मतदान वाले दिन (19 अप्रैल) उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कांग्रेस के उम्मीदवार नकुलनाथ को विजय हासिल करने की अपील करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा है कि छिंदवाड़ा के भविष्य को ध्यान में रखते हुए नकुलनाथ को विजय बनाना आवश्यक है.


क्या कुछ बोले विक्रम अहाके?


उन्होंने कहा, ''बिना किसी के डर और दबाव के महत्वपूर्ण बात करने जा रहा हूं. मैंने कुछ दिन पहले राजनीतिक दल में ज्वाइन किया था, उस दिन से घुटन महसूस हो रही है. लग रहा था कि कुछ गलत कर रहे हैं, उस इंसान के साथ गलत कर रहे हैं, जिन्होंने छिंदवाड़ा का विकास किया है.''






छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहके ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को जीत हासिल करने की अपील भी की थी.


छिंदवाड़ा सीट पर जबरदस्त उत्साह
मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा वाली सीट मानी जा रही है. लोकसभा चुनाव 2019 में मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीट में से केवल छिंदवाड़ा ही कांग्रेस के खाते में आई थी. कांग्रेस इस बार फिर पूरी ताकत लगा रही है, जबकि भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि उनका मिशन 29 कामयाब होगा. इन सबके बीच छिंदवाड़ा सीट पर जबरदस्त मतदान चल रहा है. 


हमें वीडियो की जानकारी नहीं- बीजेपी
विक्रम अहाके के यू टर्न पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने कहा कि उन्हें महापौर के वीडियो की जानकारी नहीं है लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि भारतीय जनता पार्टी के बूथ के कार्यकर्ताओं ने पूरा मैदान संभाल लिया है. इस बार छिंदवाड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर पूरा भरोसा कर रहा है. छिंदवाड़ा से परिवारवाद और भ्रष्टाचार इस बार चुनाव में मिट जाएगा और विकास का नया कमल खिलेगा.


एमपी लोकसभा चुनाव: मतदान को लेकर गजब का उत्साह, वोट करने पहुंचे कई दूल्हा-दुल्हन