MP News: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क  (Kuno National Park) में चीता गामिनी (Cheetah Gamini) अपने पांच बच्चों के साथ बारिश का आनंद लेती हुई नजर आई. यहां उसके बच्चे बारिश के बीच खेल रहे थे तो वहीं मां गामिनी उनकी निगरानी कर रही थी. गामिनी के बच्चे चहलकदमी करते और दौड़ते-भागते हुए भी दिखे. 

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कूनो नेशनल पार्क का  दो मिनट 15 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. भूपेंद्र यादव  ने ट्वीट किया, ''आज सुबह कूनो नेशनल पार्क में चीता गामिनी और उसके बच्चों ने बारिश का आनंद लिया. साथ मिलकर वे प्रकृति के मौसमी आलिंगन के बीच पारिवारिक सद्भाव की एक कालजयी कथा बुनते हैं.''

गामिनी के साथ खेलते दिखे बच्चेवीडियो में पांचों बच्चों को आपस में खेलता देख मां गामिनी भी उनके नजदीक आ जाती हैं. इसके बीच एक बच्चा उछलकर मां को दुलार से पकड़ लेता है. और उसके साथ खेलने लगता है. बता दें कि गामिनी ने इसी साल मार्च में छह  शावकों को जन्म दिया था. चीता गामिनी को दक्षिण अफ्रीका से लाया गया है. वह पांच साल की है. गामिनी के अलावा नामीबिया से लाई गई ज्वाला ने चार शावकों को जन्म दिया था जिनमें से केवल एक ही जिंदा बच पाया था.

कूनो में फिलहाल मौजूद हैं 26 चीताइसके बाद चीता आशा ने भी तीन शावकों को जन्म दिया था. बता दें कि फरवरी 2023 को 12 चीता को दक्षिण अफ्रीका से कूनो नेशनल पार्क लाया गया था. पिछले साल मार्च से अब तक कूनो में 10 चीता की मौत हो गई है जिसमें से तीन ज्वाला के शावक थे. वहीं, मार्च 2024 तक कूनो नेशनल पार्क में सात मादा और छह नर चीता के अलावा 13 शावक हैं. कुल मिलाकर यहां चीता की संख्या 26 है.

ये भी पढ़ें- मीटर रीडिंग में लापरवाही पर हटाए गए 9 कर्मचारी, बिजली चोरी केस में उपभोक्ता पर 5 लाख का जुर्माना