Cheating Case of Indore: कहते हैं कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है. इसमें भूखे को खाना खिलाने खिलाने को तो सर्वोत्तम स्थान प्राप्त है. लेकिन, इंदौर में एक कथित भूखे युवक को खाने के लिए पैसे देना एक बुजुर्ग महिला को महंगा पड़ गया. दरअसल, महिला का आरोप है कि युवक उन्हें नशीला पानी पिलाने के बाद जेवर लेकर फरार है गया.
लूटने के लिए किया भूखे होने का नाटकदरअसल, यहां एक लड़का खुद को बेहद भूखा बताते हुए बुजुर्ग महिला से खाने की मांग की. इस पर महिला ने अपने पास से पैसे निकालकर उस लड़के को दे दिए. इसके बाद एक और लड़का पहुंचा और उसने दोनों की मदद की बात कहते हुए पैसे लेकर खाना लाने चला गया, लेकिन जब वह लौटकर सिर्फ पानी लेकर आया. इसके बाद युवक ने बुजुर्ग महिला को पानी पीने के लिए कहा. नहीला ने जैसे ही पानी पिया तो उनको चक्कर आने लगे. इसके बाद दोनों युवक बुजुर्ग महिला के बैग से गहने लेकर फरार हो गए. पीड़ित महिला ने एमजी रोड़ थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस ने बताई पूरी कहानीमामले की जांच कर रहे एमजी रोड थाने के जांच अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पेनजान में रहने वाली फरियादी शारदा शर्मा ने पुलिस से अपने साथ हुई लूट की शिकायत की है. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि वह 21 जनवरी को अपनी सहेली साथ जेल रोड चौराहे पर किसी काम से आई हुई थी. इसी दौरान 15 साल का एक लड़का उन्हें बदहाल हालत में मिला. इस लड़के ने उनसे बहुत समय से भूखे होने की वजह से पेट में बहुत दर्द होने की बात बताई. इस पर तरस खाते हुए बुजुर्ग महिला ने उसे खाना खाने के लिए 100 रुपये दिए. इसी दौरान एक करीब 25 वर्षीय एक और युवक भी उनके पास पहुंचा और 100 रु. लेकर नाश्ता लेने का कहकर चला गया, लेकिन वह पलट कर पानी लेकर आया और बुजुर्ग को पानी पीने को दिया.
महिला ने जैसे ही पानी पिया, तो उन्हे चक्कर आ गए. इसके बाद बुजुर्ग महिला किसी तरह वहां से चलने लगी. लेकिन, पीछे-पीछे दोनों लड़के भी आ गए. इसके बाद दोनों ने बुजुर्ग से कहा कि आपने जो सोने के जेवर पहने हुए हैं, वह हमें दे दो. लूट का शक होने पर बुजुर्ग ने जेवरात उतारकर थैली में रख लिए, लेकिन कुछ देर बाद मन शांत होने पर महिला ने थैली देखा, तो जेवरात नहीं थे. यानी दोनों लड़के जेवरात लेकर फरार हो चुके थे. इसके बाद घटना से आहत महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.
मामला दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांचफिलहाल, पुलिस ने इस पूरे मामले में वृद्ध महिला की शिकायत पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Madhya Pradesh: बीजेपी की बैठक से निकलकर उमा भारती ने पकड़े अपने कान, आखिर ऐसा क्या हुआ?