Indore Bus Fire News: मध्य प्रदेश के इंदौर में नवलखा बस स्टैंड पर खराब पड़ी एक बस में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग लगने के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया, लोग जान बचाने के लिए यहां-वहां भागने लगे. मौके पर मौजूद किसी ने कॉल करके फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. घटना के कारणों की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि आग इंजन से शुरू हुई थी. जिस वक्त बस में आग लगी बस खाली थी और मौके पर खड़ी थी.


इंदौर के नवलखा बस स्टैंड पर मंगलवार (21 नवंबर) सुबह को एक बस में आग लग गई. सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू में कर लिया. फायर ब्रिगेड के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली थी कि पाटीदार ट्रेवल्स की बस में आग लगी है. यहां फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर भेजी गई. आग पर एक टैंकर पानी डालकर काबू किया गया है. फायर ब्रिगेड के अफसरों ने बताया कि बस इंदौर से अहमदाबाद के बीच चलती है. मंगलवार (21 नवंबर) सुबह ड्राइवर बस में वेल्डिंग कराने पहुंचा था. 


अधिकारियों ने क्या कहा?
अधिकारियों के मुताबिक, ड्राइवर बस को दुकान की तरफ ले जा रहा था कि अचानक इंजन से धुआं निकलने लगा और आग लग गई. देखते-देखते ये आग पूरे बस में फैल गई. जान बचाने के लिए ड्राइवर बस रोककर बाहर की तरफ कूद गया. फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने संभावना जताते हुए बताया कि शायद इंजन में खराबी के चलते आग लगने की घटना हुई है. पुलिस के मुताबिक बस धारीवाल ट्रेवल्स से अटैच है. हादसे के समय बस पूरी तरह से खाली थी. आग की सूचना पर बीट के जवान उमाशंकर शर्मा और श्यामू सिंह द्वारा आसपास एकत्रित हुई भीड़ को सुरक्षित घटनास्थल से हटाया गया. 


वीडियो बनाने के लिए जुटी भीड़
पुलिस के मुताबिक आग लगने के बाद कई लोग बस के पास जाकर उसका वीडियो बनाने में जुटे गए. जिससे जनहानि की संभावना पैदा हो गई थी. इंदौर में इससे पहले रीगल चौराहे पर रीगल टॉकीज में भी आग लग चुकी है. रीगल टॉकीज की बात करें तो यहां पर लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं. जहां शरारती तत्वों द्वारा आगजनी को अंजाम दिया जा रहा है. इस मामले में कहीं ना कहीं पुलिस व्यवस्था पर भी प्रश्न उठ रहा है कि आखिर तीन बार आग लगने के बाद भी इस मामले में जांच क्यों नहीं की जा रही है? इससे शरारती तत्व बेखौफ होकर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें: MP Weather Today: मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों में होगी हल्की बारिश, जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज