Burhanpur SBI ATM Fire: बुरहानपुर स्थित इंदौर-इच्छापुर हाईवे के अंतिम टॉकीज के पास भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के एटीएम में अचानक से आग लग गई. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग लगने से आसपास अफरा तफरा का माहौल बन गया और लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची दो दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका है. बताया जा रहा है कि एटीएम के ऊपरी बिल्डिंग में बैंक है और बाजू में ही अन्य दुकानें हैं. यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था.
तत्काल फायर फाइटर्स को बुलाया गयाबता दें रविवार (8 सितंबर) की दरम्यानी रात करीब 2 बजे जैसे एटीएम में आग लगी तो यहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस व नगर निगम दमकल को बुलाया गया. दो दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया गया. शिकारपुर थाना प्रभारी कमल सिंह पंवार के अनुसार आगजनी की सूचना पर तत्काल फायर फाइटर्स को बुलाया गया.
आगजनी के कारण अज्ञातआगजनी की घटना के बाद तत्काल मौके पर बैंक मैनेजर को बुलाया गया है. फिलहाल आगजनी का कारण अज्ञात है, जांच के बाद यह कहा जा सकेगा कि किन वजह से आग लगी है. फिलहाल प्रथम दृष्टया आगजनी का कारण शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है.
रातभर तैनात रही पुलिसघटना के बाद आगजनी के बाहर एक पुलिस अधिकारी सहित एक जवान को तैनात किया गया. एटीएम में कितना पैसा था, यह आज पता चलेगा. हालांकि आगजनी की वजह से तीन एटीएम जले है. बता दें एटीएम एक कॉम्प्लेक्स में है, गनीमत रही कि आग से दूसरी दुकान चपेट में नहीं आई, नहीं तो बड़ा हादसा घटित हो सकता था.
ये भी पढ़ें: कन्हैया मित्तल के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर जयवर्धन सिंह बोले- 'रामभक्त पार्टी के...'