Bulli Bai App Case: मुस्लिम महिलाओं की बोली लगाने वाले ऐप बुली बाई का मास्टर माइंड मध्य प्रदेश में पढ़ने वाला निकला है. वह भोपाल के एक निजी विश्वविद्यालय में पढता था. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए मास्टर माइंड का नाम नीरज बिश्नोई बताया गया है. बुली बाई ऐप मामले में गिरफ्तारी के बाद नीरज बिश्नोई को विश्वविद्यालय से निलंबित कर दिया है.

Continues below advertisement

आनलाइन करता था पढ़ाईदिल्ली पुलिस ने नीरज बिश्नोई नाम के 20 साल के युवक को पिछले दिनों गिरफ्तार किया है. वह भोपाल की प्राइवेट यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट है. वह यूनिवर्सिटी के सीहोर कैंपस में बीटेक (कम्प्यूटर साइंस) सेकेंड ईयर का स्टूडेंट है. नीरज की गिरफ्तारी के बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने उसे कॉलेज से सस्पेंड कर दिया है. बताया गया है कि नीरज सितंबर 2020 से आनलाइन पढ़ाई करता था. वह कोरोना के कारण कॉलेज नहीं आया. विश्वविद्यालय के नीरज की दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तारी किए जाने का मामला सामने आने पर निलंबित कर दिया गया. साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वह ऑनलाइन पढ़ाई करता था.

नीरज है मुख्य आरोपीबता दें कि बुली बाई ऐप के जरिए मुस्लिम समुदाय की महिलाओं की तस्वीरें लगाकर उनकी कथित तौर पर बोली लगाने का आरोप है. इस मामले में नीरज सहित कुल चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है. 'बुली बाई' के निर्माता और ऐप के मुख्य ट्विटर अकाउंट धारक नीरज बिश्नोई को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल असम से गिरफ्तार किया है. अब नीरज बिश्नोई को पुलिस असम से दिल्ली लेकर आई है. नीरज बिश्नोई 'बुली बाई' मामले में मुख्य आरोपी है. पुलिस ने बताया कि बुली बाई मामले में जिस व्यक्ति ने इसका पहला ट्विटर हैंडल बनाया था वह नीरज है. 

Continues below advertisement

ये भी पढ़ें-

Bulli Bai App Case: 'बुली बाई' एप के मुख्य साजिशकर्ता नीरज बिश्नोई को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया

Bulli Bai App Case: ‘बुली बाई’ ऐप मामले में बड़ी सफलता, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने असम से मुख्य साजिशकर्ता को पकड़ा