Vijender Singh News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता अरुण यादव (Arun Yadav) ने बॉक्सर विजेंदर सिंह (Vijender Singh) के बीजेपी ज्वाइन करने पर तंज किया है. अरुण यादव ने विजेंदर के पुराने ट्वीट के हवाले से उनपर निशाना साधा और पूछा कि ''आप कितने में बिक गए?'' विजेंदर सिंह लगातार बीजेपी की नीतियों को लेकर हमलावर रहे हैं लेकिन आज उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली जिससे कई लोग हैरान हैं.
विजेंदर सिंह ने 27 मार्च को एक ट्वीट किया था जिसमें लिखा था, ''चुने चुनाए बिक जाते हैं पच्चीस पचास में, और चुनने वाले रह जाते हैं पांच किलो के राशन में.'' विजेंदर सिंह ने यह बात संभवतः दलबदल को लेकर कही थी लेकिन उन्होंने खुद बुधवार को पाला बदल लिया. उनके इसी ट्वीट का इस्तेमाल करते हुए अरुण यादव ने पूछा, ''आप कितने में बिक गए? 25.50 या पूरे 100? मुक्केबाज समाज को नीचा दिखाने का काम किया है.''
बीजेपी ज्वाइन करने के पीछे गिनाई यह वजहउधर, बीजेपी मुख्यालय के एक कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत में विजेंदर सिंह ने कहा, ''2019 में मैंने कांग्रेस से चुनाव लड़ा था लेकिन हार मिली थी. आज बीजेपी से जुड़ा हूं. मैंने देश की तरक्की और लोगों की सेवा करने के लिए बीजेपी ज्वाइन की है.'' बीते दिनों पहलवानों ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन का विजेंदर सिंह ने भी समर्थन किया था. वह समर्थन जाहिर करते हुए जंतर-मंतर भी पहुंचे थे.
मैं तो अब बीजेपी का हो गया हूं- विजेंदर सिंहवहीं, खिलाड़ियों के इस मुद्दे को लेकर जब विजेंदर से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''मैं गलत को गलत कहूंगा और सही को सही कहूंगा और चाहूंगा कि खिलाड़ियों का भला करूं.'' कांग्रेस छोड़कर लोग बीजेपी क्यों आ रहे हैं? इस सवाल पर विजेंद्र सिंह ने कहा, ''यह तो कांग्रेस बताएगी. मैंने तो बीजेपी ज्वाइन कर ली है और बीजेपी का हो गया हूं.'
ये भी पढ़ें- 'वीडी भैया मैं उस क्षेत्र से हूं जहां एक खानदान...', MP में स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर निशाना