Video: बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा बोले, 'वोटर लिस्ट धांधली में रीवा सबसे बड़ा उदाहरण, 1100 वोट...'
मध्य प्रदेश के रीवा से बीजेपी के सांसद जनार्दन मिश्रा का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने कहा कि वोट चोरी का रीवा सबसे बड़ा उदाहरण है. यहां एक घर में 1100 वोट होने का खुलासा हुआ था.

देशभर में कांग्रेस और विपक्षी दल चुनाव आयोग पर 'वोट चोरी' का गंभीर आरोप लगा रहे है. इस बीच बीजेपी के सांसद जनार्दन मिश्रा ने मध्य प्रदेश के रीवा में वोट चोरी को लेकर बयान दिया है. अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
जनार्दन मिश्रा ने मऊगंज जिले में कार्यकर्ता के एक कार्यक्रम में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वोट चोरी का देश में रीवा सबसे बड़ा उदाहरण है. यहां एक घर में 1100 वोट होने का सनसनीखेज खुलासा हुआ था, उस दौर में कांग्रेस की सरकार थी. बीजेपी ने फर्जी वोटरों का पर्दाफाश करते हुए जमकर आंदोलन किया था. जिसके बाद कांग्रेस की सरकार चली गई और बीजेपी सरकार काबिज हुई.
वायरल हो रहा वीडियो
रीवा से बीजेपी के सांसद जनार्दन मिश्रा ने उसी वाक्या को याद करते हुए बताया कि वोट चोर को उनकी टीम ने पकड़ा था, उस टीम का वह भी हिस्सा थे. बहरहाल वोट चोरी के मुद्दे पर सांसद का बयान सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
जनार्दन मिश्रा के इसी बयान को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने तंज कसा. उन्होंने लिखा, ''ये रीवा से बीजेपी सांसद हैं, जनार्दन मिश्रा! कह रहे हैं, "वोटर लिस्ट धांधली में रीवा सबसे बड़ा उदाहरण है! एक कमरे में 1000 वोट थे, 1100 वोट निकले थे! इसकी जांच उन्होंने खुद की थी!"
ये रीवा से भाजपा सांसद हैं, जनार्दन मिश्रा!
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) August 18, 2025
कह रहे हैं, "वोटर लिस्ट धांधली में #रीवा सबसे बड़ा उदाहरण है! एक कमरे में 1000 वोट थे, 1100 वोट निकले थे! इसकी जांच उन्होंने खुद की थी!"@ECISVEEP pic.twitter.com/OzKFB67XAb
दरअसल, कांग्रेस और आरजेडी समेत अन्य विपक्षी दलों का आरोप है कि बिहार में चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का मकसद उसके कोर वोटर्स का नाम काटना है. वहीं चुनाव आयोग का कहना है कि सही मतदाताओं की पहचान जरूरी है. कांग्रेस ने कर्नाटक में लोकसभा चुनाव, हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में भी गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं.
इन आरोपों के बीच रविवार (17 अगस्त) को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि यह गंभीर चिंता का विषय है कि कुछ दल और उनके नेता बिहार में एसआईआर के बारे में गलत सूचना फैला रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















