Madhya Pradesh Chief Minister: मध्य प्रदेश में बीजेपी की शानदार जीत के बाद सीएम के नाम को चल रही रस्साकशी पर सोमवार (11 दिसंबर) को पूरी तरह से विराम लग गया. तीन सदस्यों वाली पर्यवेक्षक समिति और विधायक दलों की बैठक में सर्वसम्मति से मोहन यादव को प्रदेश का नया मुख्यमंत्री चुन लिया गया. उनके साथ दो जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. इस फैसले के बाद शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद मोहन यादव ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. 

मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद उनके गृह जिले खुशी की लहर दौड़ गई. मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री और उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव 30 सालों से समाज सेवा और राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय होकर काम कर रहे थे. मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव की पत्नी सीमा यादव ने एबीपी न्यूज से चर्चा के दौरान कहा कि "जब विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए मोहन यादव भोपाल जा रहे थे, तो यह वादा करके गए थे कि कोई बड़ी खबर आएगी." उन्होंने बताया कि "वह 30 सालों से राजनीति और समाज सेवा के क्षेत्र में लगातार संघर्ष कर रहे हैं."

बहन और बेटी ने क्या कहा?मोहन यादव की बेटी आकांक्षा यादव ने बताया कि मोहन यादव शुरू से डिसिप्लिन में रहकर कार्य करने वाले व्यक्तित्व के धनी है. उन्होंने यह भी कहा कि "सुबह व्यायाम से उनके दिनचर्या की शुरुआत होती है. लोगों से मिलने का कोई वक्त नहीं होता है जब भी लोग उनके पास मदद के लिए आते हैं वह उनके साथ जुट जाते हैं." मनोनीत सीएम की बड़ी बहन कलावती यादव ने कहा, "हमें बहुत खुशी हो रही है, वो अभी बहुत तरक्की करेंगे. यह सब बाबा महाकाल की कृपा है. वो महाकाल के बड़े भक्त हैं, जब भी उज्जैन आते हैं तो महाकाल जरूर जाते हैं. बीजेपी को बंपर जीत मिली और भगवान महाकाल और पार्टी के आशीर्वाद मिला है. लंबा राजनीतिक जीवन रहा है, विद्यार्थी परिषद से लेकर बीजेपी में कई पदों पदों पर काम किया."

ये भी पढ़ें: 

Mohan Yadav: गरीबी में दिन बिताए... संघर्ष किया... पढ़ें मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री मोहन यादव की पूरी कहानी