MP Lok Sabha Election 2024: साल 2024 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल करने वाले बीजेपी के एक विधायक इस बार कांग्रेस को चुनौती दी है. बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए इंदौर सीट से राहुल गांधी को मैदान में उतारने का चैलेंज किया है.
बता दें, बीजेपी ने इंदौर लोकसभा सीट से अपने मौजूदा सांसद शंकर लालवानी को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.
'जीतू पटवारी को क्यों बना रहे बली का बकरा?'- रमेश मेंदोलाचार बार के बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने सोमवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर एक समाचार क्लिप साझा की जिसमें अटकलें लगाई जा रही हैं कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी इंदौर लोकसभा सीट के लिए विपक्षी दल की पहली पसंद हैं. बीजेपी विधायक ने कहा, 'प्रिय कांग्रेस आप बेचारे जीतू पटवारी को क्यों बलि का बकरा बना रहे हैं. मेरा आग्रह है कि उनकी जगह आप इंदौर से राहुल गांधी को टिकट दीजिए.'
विधायक मेंदोला ने आगे लिखा, 'हमारा इंदौर पीएम मोदी का परिवार है. यह परिवार राहुल गांधी को कम से कम सात लाख वोट की ‘हार’ का उपहार देकर विदा करेगा. यह अहंकार नहीं विश्वास है.'
कांग्रेस ने किया पलटवारबीजेपी विधायक रमेश मेंदोला द्वारा दी गई इस चुनौती पर कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी केके मिश्रा पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कुछ बीजेपी नेता, जो राहुल गांधी के कद के सामने 'बौने' हैं, वे अपनी पार्टी में फायदा पाने के लिए उनके खिलाफ बोलते हैं. केके मिश्रा ने कहा कि मेंदोला उनमें से एक हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि साल 2023 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में रमेश मेंदोला ने इंदौर-2 विधानसभा सीट से 1.07 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का यात्रा पर शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान, कहा- 'इससे कांग्रेस पर...'