MP Politics: मौलाना के बयान के खिलाफ सड़क पर उतरे आकाश विजयवर्गीय, बोले- 'भविष्य में मुंहतोड़ जवाब देंगे'
Indore: आकाश विजयवर्गीय ने इंदौर में विवादित मौलाना के खिलाफ बोलते हुए कहा कि विवादित मौलाना का इंदौर के विकास में कोई योगदान नहीं है. ऐसे में मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं.

Indore News: बल्ला घुमाकर देश की राजनीति में मशहूर हुए बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. आकाश विजयवर्गीय ने इंदौर (Indore) में एक मौलाना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मौलाना का पुतला फूंका. उन्होंने कहा कि आरोपी मौलाना का इंदौर की स्वच्छता में कोई योगदान नहीं है. ऐसे में उन्होंने स्वच्छता कर्मियों पर आरोप लगाकर ठीक काम नहीं किया है.
आकाश विजयवर्गीय ने इंदौर में कहा "विवादित मौलाना का इंदौर के विकास में कोई योगदान नहीं है. ऐसे में मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. उन्होंने कहा कि एक मौलाना की हिंदुओं के खिलाफ विषैली भाषा को हिंदू समाज कभी सहन नहीं करेगा. मैनें जिला प्रशासन से भी कहा है कि उक्त मौलाना हाफिज शादाब के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. इंदौर के चंदन नगर में स्वच्छता कर्मियों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाले मौलाना की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोपी मौलाना का पुतला जलाया
इस सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा तीन के विधायक आकाश कैलाश विजयवर्गीय ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ चिमन बाग चौराहे पर आरोपी मौलाना का पुतला दहन किया. आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने मौलाना के पुतले को चप्पल की माला पहनाई और बाद में आग लगाकर पुतले को जलाया.इस मामले में विधायक आकाश कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आरोपी मौलाना का इंदौर की स्वच्छता में कोई योगदान नहीं है. ऐसे में स्वच्छता कर्मियों पर आरोप लगाकर उन्होंने ठीक नहीं किया. उन्होंने चेतावनी भी दी यदि भविष्य में ऐसा कुछ किया गया तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Jabalpur Cirme News: पति ने ही की महाराष्ट्र बीजेपी की महिला नेता सना खान की हत्या, दोनों में इस बात पर हुआ था विवाद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















