MP Elections 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का दौरा कर रहे गुजरात (Gujarat) से बीजेपी के विधायक हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने पार्टी पर भ्रष्टाचार के लग रहे आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. हार्दिक पटेल ने कहा कि कांग्रेस (Congress) बेबुनियाद बातें करती है, देश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार (Corruption) कांग्रेस पार्टी ने किया है. हार्दिक शनिवार को भोपाल के विधायक प्रवास कार्यशाला पहुंचे थे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने यह बात कही. 


गुजरात के वीरमगाम से विधायक हार्दिक पटेल ने कहा, ''कांग्रेस बेबुनियाद बातें करती है कि बीजेपी भ्रष्टाचार करती है लेकिन देश में सबसे अधिक भ्रष्टाचार अगर किसी पार्टी ने किया है तो वह कांग्रेस ही है, कांग्रेस राज में अगर किसी विकास कार्य का भूमि पूजन 2004 में होता था तो उसका कार्य 2010 में शुरू होता है और उसकी भी कोई गारंटी नहीं होती थी कि वह पूरा होगा भी या नहीं.'' उधर, भोपाल पहुंचने के बाद हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ''विधायक प्रवास कार्यशाला भोपाल, मध्य प्रदेश. आइए सब साथ मिलकर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में आत्म-निर्भर, अद्भुत और अतुल्य भारत का निर्माण करें.''


कमलनाथ ने सीएम शिवराज को बुलाया था 'ठगराज'
बता दें कि कांग्रेस ने पिछले दिनों कथित 50 प्रतिशत कमीशन मामले में शिवराज सिंह चौहान सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आरोप पत्र जारी किया था. कांग्रेस ने यह दावा किया कि शिवराज सिंह के 18 साल के कार्यकाल में प्रदेश में केवल घोटाले ही हुए हैं. कांग्रेस नेता कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रचार, भ्रष्टाचार और अत्याचार आज मध्य प्रदेश की पहचान बन चुकी है. इस दौरान कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान को 'ठगराज' कहकर भी संबोधित किया. 


बीजेपी ने आरोपों का दिया यह जवाब
कमलनाथ की प्रेस वार्ता के बाद बीजेपी की तरफ से भी पलटवार करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी. इस बार मोर्चा पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने संभाला. बीजेपी नेता शर्मा ने कमलनाथ को 'करप्शन नाथ' बताते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार में गरीब कन्यायों की विवाह की योजना बंद करा दी गई थी. दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना बंद कर दी गई थी. 


ये भी पढ़ेंMadhya Pradesh Election 2023: बीजेपी नेता भंवर सिंह शेखावत के कांग्रेस में जाने की पोस्ट वायरल, इस तरह से किया खंडन