BJP Foundation Day 2024 News: भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर 6 अप्रैल को  मध्य प्रदेश में हर बूथ पर एक लाख से ज्यादा लोगों को पार्टी ज्वाइन कराने का लक्ष्य रखा गया है. बीजेपी के इस दावे से कांग्रेस में भी खलबली मच गई है. हालांकि, बीजेपी ने ऐसे लोगों को भी पार्टी ज्वाइन कराने की बात कही है जो अभी तक किसी राजनीतिक दल से नहीं जुड़े हैं.


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल के मुताबिक 6 अप्रैल को पार्टी अपना स्थापना दिवस मनाती है. इस बार लोकसभा चुनाव के पहले स्थापना दिवस को यादगार बनाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने हर बूथ पर लोगों को बीजेपी ज्वाइन करने का लक्ष्य रखा है. मध्य प्रदेश के सभी 64523 पोलिंग बूथ पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से लोगों को ज्वाइन करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता पूरी ताकत के साथ जुट गए हैं. किसी भी दूसरे राजनीतिक दल से आने वाले कार्यकर्ताओं नेताओं का भी स्वागत किया जाएगा. इसके अलावा नए लोगों को भी बीजेपी ज्वाइन कराई जाएगी.


सभी पोलिंग बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का लक्ष्य
भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव की रणनीति के चलते पहले ही सभी पोलिंग बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का लक्ष्य रख चुकी है. कश्मीर में हटाई गई धारा 370 मध्य प्रदेश की राजनीति में हर राजनीतिक मंच पर सुनाई दे रही है. बीजेपी ने मोदी सरकार की प्रमुख उपलब्धियां में धारा 370 को हटाना शामिल किया हैं. 


‘बीजेपी के झूठे आंकड़ों की बाजीगरी’
मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता केके मिश्रा ने बीजेपी के दावों को झूठा करार दिया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी आंकड़ों की बाजीगरी अच्छी तरह जानती है. पिछले दिनों भी बीजेपी के एक बड़े नेता ने 17000 कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने का झूठा दावा किया था. स्थापना दिवस पर भी इसी प्रकार के आंकड़ों की जादूगरी दिखेगी.


यह भी पढ़ें: MP Lok Sabha Election 2024: PM मोदी की जबलपुर रैली के लिए घर-घर पीले चावल से न्योता देगी BJP, कैलाश विजयवर्गीय ले रहे जायजा