Bhind Nikay Chunav Result: मध्यप्रदेश में दूसरे चरण के नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे सबके सामने आ चुके हैं. भले ही बीजेपी ने प्रदेश भर में अपना परचम लहराया हो लेकिन भिंड में शहर सहित आठ नगरीय निकाय में सरकार बनाने में बीजेपी का जादू नहीं चल सका. जहां पहले चरण में पांच निकायों के परिणाम में कांग्रेस ने बीजेपी का सूपड़ा साफ कर दिया था. वहीं दूसरे चरण में हुए दो नगर पालिका समेत ज़िले की सभी 8 निकायों में भी बीजेपी कुछ खास नहीं कर सकी. स्थिति यह रही कि कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया और राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया के क्षेत्र में भी बीजेपी का दम नहीं दिखा. दूसरे चरण में कांग्रेस और निर्दलीयों पर जनता का भरोसा ज्यादा दिखाई दिया. 

Continues below advertisement

8 निर्दलीय उम्मीदवार ने हासिल की जीतभिंड की 8 निकायों में दूसरे चरण की मतगणना सुबह 9 बजे से शुरू हुई. मतों के रुझान आने के साथ बीजेपी का नशा उतारने लगा. सबसे लंबा समय भिंड नगर पालिका की काउंटिंग में लगा क्योंकि यहां 39 वार्ड में पार्षद चुने गए. इन वार्डों में बीजेपी को 15 पार्षद मिले. जबकि 12 वार्डों में कांग्रेस को जीत हांसिल हुई. बसपा को 4 वार्ड में पार्षद मिले. वहीं 8 निर्दलीयों को जनता ने पार्षद बनाया. ऐसे में अब अध्यक्ष पद के लिए रस्सा कसी होगी और दारोमदार निर्दलीयों पर निर्दलीय पार्षदों के समर्थन ही तय करेगा कि शहर की सरकार कांग्रेस बनाएगी या बीजेपी.

बीजेपी के 15 उम्मीदवार जीतेंभिंड में दो मंत्री प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया और नगरीय प्रशासन और आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया जिले के अटेर और मेहगांव से विधायक हैं. जहां बात मेहगांव की करें तो ओपीएस भदौरिया के विधानसभा क्षेत्र में गोरमी नगर परिषद और मेहगांव नगर परिषद के 15-15 वार्डों पर पार्षदों के चुनाव हुए.

Continues below advertisement

गोरमी नगर परिषद में बीजेपी के 6 पार्षद चुने गए. वहीं कांग्रेस को 7 वार्डों में जीत हासिल हुई. जबकि 2 पार्षद निर्दलीय चुने गए. मेहगांव नगर परिषद में भी बीजेपी 4 वार्डों में सिमट कर रह गयी. खुद मंत्री ओपीएस भदौरिया के आवास रत वार्ड 4 में बीजेपी प्रत्याशी निर्दलीय प्रत्याशी से हार गए. मेहगांव में कांग्रेस 8 पार्षद बनाकर बहुमत के साथ अध्यक्ष चुनेगी. 

सहकारिता मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में भी बीजेपी फेलवहीं सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया भी अपने विधानसभा क्षेत्र की फूप नगर परिषद पर अपना असर नही दिख पाए. भाजपा ने 15 में से 5 वार्ड जरूर जीते लेकिन जनता ने 8 निर्दलीय प्रत्याशियों को पार्षद चुना. हालांकि कांग्रेस यहां 2 पर सिमट गई. वहीं भिंड नगर पालिका के वार्ड 22 से खुद मंत्री अरविंद भदौरिया के साले चंद्रवीर सिंह राजावत बीजेपी से चुनाव लड़ें लेकिन कांग्रेस के आगे साख नही बचा पाए और हार गए.

भिंड में दूसरे चरण के नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम में बीजेपी-कांग्रेस से जनता का भरोसा निर्दलीयों पर ज़्यादा दिखाई दिया. गोहद नगर पालिका में कांग्रेस से मेवाराम जाटव के विधायक होने के बाद भी 18 वार्डों में से कांग्रेस सिर्फ 5 वार्ड जीत सकी. जबकि जनता ने निर्दलीय 9 प्रत्याशियों को पार्षद को चुनाव जिताया. यही हाल अकोड़ा में रहा यहां 15 में से 8 वार्ड में निर्दलीय पार्षद चुने गए. फूप नगर परिषद में 15 में से 8 पार्षद निर्दलीय. मालनपुर नगर परिषद में भी 15 में से 6 पार्षद निर्दलीय बने.

भिण्ड 8 नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम(1) भिण्ड नगरपालिका कुल वार्ड 39-

कांग्रेस-12, बीजेपी-15, बसपा-4, निर्दलीय-8 रिजल्ट घोषित.

(2) गोहद नगर पालिका कुल वार्ड 18-

 3 बीजेपी, 5 कांग्रेस,1 आप, 9 निर्दलीय ने की जीत दर्ज.

(3) मेहगांव नगर परिषद, कुल वार्ड 15 –

8 कांग्रेस, 4 बीजेपी 3 निर्दलीय. रिजल्ट घोषित.

(4.) मौ नगर परिषद, कुल वार्ड 15 –

3 कांग्रेस, 7 बीजेपी, 4 निर्दलीय, 1 बसपा, रिजल्ट घोषित.

(5.) गोरमी नगर परिषद, कुल वार्ड 15-

7 कांग्रेस, 6 बीजेपी, 2 निर्दलीय, रिजल्ट घोषित.

(6.) अकोडा कुल वार्ड 15-

बीजेपी 4 , कांग्रेस 3 , निर्दलीय 8, रिजल्ट घोषित.

(7.) मालनपुर नगरपरिषद, कुल वार्ड 15 –

7 बीजेपी, 2 कांग्रेस , 6 निर्दलीय, रिजल्ट घोषित.

(8.) फूफ नगरपरिषद, कुल वार्ड 15 –

2 कांग्रेस, 5 बीजेपी, 8 निर्दलीय, रिजल्ट घोषित.

यह भी पढ़ें:

Sagar Municipal Election Results: सागर का खरई विधानसभा क्षेत्र हुआ कांग्रेस मुक्त, तीन नगर परिषदों में बीजेपी की बंपर जीत, बरोदिया में सभी प्रत्याशी निर्विरोध जीते

MP Nikay Chunav Result 2022: मध्य प्रदेश में धराशायी हुए बीजेपी के दिग्गज, अपने इलाके में नहीं जिता सके मेयर के कैंडिडेट