MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नजदीकी जिले होशंगाबाद नर्मदापुरम के गांव में दरिंदगी का मामला सामने आया है. यहां एक सगे फूफा ने अपनी ही सात वर्षीय भतीजी के साथ रेप जैसी हैवानियत को अंजाम दिया है. इतना ही नहीं इस हैवान फूफा ने बच्ची का गला घोंटकर उसके शव को जंगल में फेंक दिया. पुलिस ने हैवान फूफा को गिरफ्तार कर लिया है.

Continues below advertisement

मजदूरी पर गए थे माता पिताबच्ची के माता पिता मजदूरी का काम करते हैं. घर पर बच्ची और फूफा अकेले थे. शाम को जब परिजन घर लौटे तो उन्हें बच्ची नहीं मिली. आसपास खोजने के बाद थाने में जाकर शिकायत की. थाना प्रभारी गौरव बुंदेला के अनुसार पुलिस ने छानबीन की पड़ोसियों से पूछा, तब पड़ोसियों ने बताया कि बच्ची को फूफा के साथ जाते हुए देखा है. पुलिस ने आरोपी फूफा गिरफ्तार कर सख्ती के साथ जब पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बच्ची को जान मार देने की बात कही. 

अर्धनग्न हालत में मिला शवइस मामले को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लिया और एसपी स्वयं भी रात 11 बजे मौके पर पहुंच गए. एसपी डॉ गुरकरन सिंह ने इस मामले की पड़ताल के लिए एसडीओपी, पांच निरीक्षक सहित 70 पुलिसकर्मियों को तैनात किया. पुलिस ने प्रूफ रेंज के जंगली में करीब पांच घंटे तक तलाशी की. काफी मशक्कत के बाद पुलिस को बच्ची का शव अर्धनग्न हालत में मिला, जबकि बच्ची के चेहरा कपड़ा से ढंका था. हैवान फूफा बैतूल जिले के बीजादेही थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वह दो दिन पहले ही नर्मदापुरम के केसला थाना क्षेत्र के एक गांव में अपनी ससुराल आया था. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए शनिवार सुबह इटारसी लाया गया है.

Continues below advertisement

MP: एमपी में आदिवासियों को PESA Act के बारे में बताएगी सरकार, CM शिवराज की अध्यक्षता में विधायकों की बैठक आज