Independence Day Traffic Advisory in Bhopal: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में स्वतंत्रता दिवस पर्व (Independence Day) का मुख्य आयोजन राजधानी भोपाल (Bhopal) के लाल परेड मैदान (Lal Pared Ground) पर आयोजित किया जाएगा. आयोजन के दौरान विभिन्न सांस्कतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मद्देनजर सुबह 6 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक राजधानी भोपाल के अनेक रास्तों को डायवर्ट किया गया है.  


इन रास्तों से करें सफर
-रोशनपुरा चौराहा से गांधी पार्क, लाल परेड मेदान की ओर, जेल रोड, लालपरेड मैदान की ओर से जहांगीराबाद, लालपरेड मैदान की ओर वाहनों की आवाजाही परिवर्तित रहेगा.
-टीटी नगर से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाले वाहन रोड नंबर 1 से होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा, प्रेस कॉम्प्लेक्स, मैदामिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, भारत टॉकीज होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगे.
-बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से टीटीनगर, न्यू मार्केट की ओर आने वाले वाहन भारत टॉकीज से होते हुए पुल बोगरा, प्रभात चौराहा, सुभाष नगर प्रेस कॉम्प्लेक्स, बोर्ड ऑफिस चौराहे से होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे. 
-रोशनपुरा चौराहा से बाणगंगा चौराहा-केएन प्रधान तिराहा, पुराना मछलीघर, खटलापुरा मार्ग, पीएचक्यू तिराहा वाले मार्ग से आवागमन कर सकेंगे.
-लोकपरिवहन और अनुमति प्राप्त सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश लालपरेड की ओर आने वाले मार्गों से आगन्तुक कन्ट्रोल रूम तिराहा विजय द्वार पर उतारकर एमएलए रेस्ट हाऊस, जेल मुख्यालय ग्राउंड में वाहन पार्क कर सकेंगे. 


कार्यक्रम में कहां से करें प्रवेश
लाल और पीले पास वाले गेट नंबर 1, हरे पास वाले गेट नंबर 6, नीले पास वाले गेट नंबर 3, जनता प्रवेश द्वार गेट नंबर 3 से प्रवेश कर सकेंगे. गेट नंबर 5 केंटीन द्वारा एमवीएम कॉलेज ग्राउंड या एमएलए रेस्ट हॉस या जेल मुख्यालय ग्राउंड रहेगा. विजय द्वार पुलिस पेट्रोल पंप के सामने, एमवीएम कॉलेज ग्राउंड/एमएलए रेस्ट हाऊस/जेल मुख्यालय ग्राउंड रहेगा.


ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh Weather Today: अगले पांच दिन तक मध्य प्रदेश में खुशनुमा रहेगा मौसम, जानिए और क्या है IMD का क्या है अनुमान