MP News: मध्य प्रदेश के नए जनसंपर्क आयुक्त डॉ.सुदाम खाड़े ने सोमवार (15 जुलाई) को अपना पद संभाल लिया है. सुदाम खाड़े ने भोपाल में जनसंपर्क संचालनालय में जनसंपर्क आयुक्त का पदभार ग्रहण किया. निवर्तमान आयुक्त संदीप यादव और संचालक जनसंपर्क रोशन कुमार सिंह ने नवागत आयुक्त डॉ सुदाम खाड़े का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया एवं उन्हें विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी. सुदाम खड़े भारतीय प्रशासनिक सेवा 2006 बैच के अफसर है. गौरतलब है कि डॉ सुदाम खड़े को दूसरी बार जनसंपर्क की कमान मिली है पहले भी जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान थे तब भी जनसंपर्क आयुक्त रहे थे और अब डा़ मोहन यादव की सरकार ने फिर मौका दिया. इस से पहले उन्हें ग्वालियर संभाग के आयुक्त बनाया गया था.
इसलिए सौंपी गई जनसंपर्क की कमानसुदाम खाड़े दो बार मध्य प्रदेश के कलेक्टर रहे. सीहोर और भोपाल की इन्होंने कमान संभाली थी, इसके बाद मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में कमिश्नर के पद पर भी रह चुके हैं, तत्कालीन शिवराज सरकार में जिस विभाग में यह रहे हैं हमेशा उनकी तारीफ होती रही है, माना जा रहा है इसलिए इनको जनसंपर्क की कमान सौंपी गई है.
ये भी पढ़ें: BJP विधायक की छात्रों को अनोखी सलाह, 'डिग्री से कुछ नहीं होगा, पंचर दुकान...'