MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मां विजयासन देवी धाम मंदिर सलकनपुर में चोरी की वारदात के 75 घंटे बाद भी सीहोर पुलिस खाली हाथ है. हालांकि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज लिए हैं. जिनमें आरोपी चोर बोरियां उठाकर ले जाते हुए दिख रहे हैं. जिनके आधार पर पुलिस आरोपियों की खोजबीन कर रही है.

जानकारी के अनुसार सलकनपुर देवी मंदिर में सोमवार की रात करीब एक से दो बजे के बीच चोरों ने यहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. चोर वीआईपी गेट का ताला तोडक़र मंदिर के अंदर घुसे थे और यहां छह बोरियों में भरकर करीब दस लाख रुपए ले गए थे, जबकि दो बोरी रोप-वे के पास ही छोड़ गए थे. इस मामले ने प्रदेश भर में हडक़ंप मचा दिया था, क्योंकि सलकनपुर मंदिर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बुधनी विधानसभा अंतर्गत ही आता है. हालांकि इस मामले में अगले ही दिन पुलिस अधीक्षक ने पांच पुलिसकर्मियों को संस्पेंड कर दिया था, जबकि चोरों के बारे में सूचना देने पर 50 हजार रुपये इनाम की घोषणा भी की गई है.

पुलिस ने जारी किए वीडियोपुलिस ने बुधवार की रात को इस मामले से जुड़े वीडियो को जारी किया. इन वीडियो में दो बदमाश मंदिर के अंदर आते और फिर नोटों से भरी बोरियां ले जाते दिख रहे हैं. पुलिस जारी द्वारा किए गए गए वीडियो का समय रात 1:51 बजे का है. वीडियो के मुताबिक चोर रात 2:30 बजे तक मंदिर परिसर में ही रहे. चोरों ने मंदिर परिसर में चोरी की वारदात को 40 मिनट में अंजाम दिया है. 

MP Politics: सीएम शिवराज सिंह चौहान का कमलनाथ पर तंज, कहा- सवेरे-सवेरे उड़ जाती है उनके ट्विटर की चिड़िया

सलकनपुर मंदिर में हुई चोरी के मामले में पुलिस द्वारा जो वीडियो जारी किए हैं उसके मुताबिक रात 1:51 बजे चोर रोपवे के पास से अंदर घुसे. दो बजे तक वहीं रहे. 2.21 बजे रोपवे के पास बाहर दो बोरी रखी एक बोरी ले गए. रात 2.24 बजे वापस आए. फिर दो बोरी ले गए. 2.29 बजे फिर वापस आए. रात 2.30 बजे दो बोरी और ले गए. इस तरह चोरों ने मंदिर परिसर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. 

बिना बताए अवकाश पर थे पुलिस जवानगौरतलब है कि सलकनपुर मंदिर में सुरक्षा का जिम्मा स्टेट आम्र्ड फोर्स के पास है. 24 घंटे ही यह जवान मंदिर में परिसर में तैनात रहते हैं. मंदिर परिसर में रोत 12 से सुबह पांच बजे तक दो जवान गश्त करते हैं, लेकिन जिस दिन वारदात घटित हुई उस रात सुरक्षा में खासी चूक की गई. बताया जा रहा है कि दो जवान बिना बताए ही अवकाश पर थे, जबकि तीन जवानों के सोने की बात सामने आ रही है. इन्हीं चूक के कारण चोर आसानी से वारदात को अंजाम देने में सफल हुए. 

पड़ताल के लिए पुलिस की 15 टीमइस वारदात के बाद आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस अफसरों अलग-अलग 15 टीम बनाई है. चार डीएसपी और 20 निरीक्षक और एसआई इस कार्य में जुटे हैं. सभी टीमों को अलग-अलग टास्क दिए गए हैं. इधर भोपाल की स्पेशल टीमें भी इस मामले की पड़ताल में लगी हुई है.