भोपाल: इंजीनियरिंग छात्र निशांक राठौर (Nishank Rathore Death case) के मोबाइल और लैपटॉप की फॉरेंसिक रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट के मुताबिक '...सर तन से जुदा' वाली पोस्ट उसके ही मोबाइल से भेजी गई थी. इसके मुताबिक निशांक की मौत के बाद भी उसका फोन इनलॉक हुआ था. निशांक का फोन फिंगरप्रिंट से अनलॉक हुआ था. इस मामले की जांच कर रही एसआईटी मामले का पर्दाफाश करने के करीब पहुंच गई है. होशंगाबाद संभाग की आईजी शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेस कर मामला का खुलासा कर सकती हैं. 


निशांक के मोबाइल से ही भेजा गया था वायरल मैसेज


निशांक राठौर के मोबाइल और लैपटॉप की फॉरेंसिंक रिपोर्ट आ गई है. मामले की जांच कर रही एसआईटी को निशांक के मोबाइल और लैपटॉप की फॉरेंसिक रिपोर्ट मिल गई है. रिपोर्ट के मुताबिक सर तन से जुदा वाली पोस्ट निशांक के फोन से ही उसके पिता को भेजी गई थी. निशांक के मोबाइल फोन से ही फोटो एडिट की गई. निशांक सर तन से जुदा जैसे आर्टिकल लगातार सर्च कर रहा था.


अभी तक की जांच में एसआईटी को हत्या के सबूत नहीं मिले हैं. रिपोर्ट में बताया गया है पेट्रोल पंप पर शाम 5:09 बजे पेमेंट करने और शाम 6:02 बजे के दरम्यान कई बार फोन लॉक अनलॉक हुआ था. निशांक का फोन आख़िरी बार शाम 6:02 बजे लॉक हुआ. यानि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. लगभग हर बार फोन चलाने के लिए निशांक के फिंगरप्रिंट का ही इस्तेमाल हुआ. रिपोर्ट से ये भी साफ़ हुआ है कि मोबाईल ऐप्स के माध्यम से निशांक ने कई जगह से लोन ले रखे थे.


क्या कोई सांप्रदायिक एंगल भी है


मौत की जांच कर रही एसआईटी खुलासे के करीब पहुंच गई है. होशंगाबाद संभाग की आईजी शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेस कर मामला का खुलासा कर सकती हैं. इससे पहले गुरुवार को एसआईटी प्रमुख अमृत मीणा ने एबीपी न्यूज से कहा था कि यह हत्या का मामला नहीं है. उनका कहना था कि इस मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नजर नहीं आ रहा है. 


पुलिस का कहना है कि निशांक ने बहुत सारे चाइनीज ऐप से लोन ले रखा था. उनसे अपने दोस्तों से भी पैसे उधार ले रखे थे. पुलिस का कहना था कि इसके बाद भी अभी किसी नतीजे पर पहुंचाना जल्दबाजी होगी. एसआईटी की टीम  गुरुवार को जब रेल ट्रैक पर घटनास्थल के किनारे के लोगों से जानकारी लेने गई तब एबीपी न्यूज ने टीम के प्रमुख से बात की थी.


कब और कहां का है मामला


रायसेन जिले के बरखेड़ा स्टेशन मास्टर की सूचना पर रायसेन पुलिस ने रविवार रात रेलवे ट्रैक से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया था. जिसकी पहचान सिवनी मालवा निवासी निशांक राठौर के रूप में हुई थी. वह भोपाल के ओरियंटल कॉलेज में बीटेक 5th सेमेस्टर का स्टूडेंट था. मृतक छात्र दो बहनों का इकलौता भाई था. रविवार को वह किराए पर एक स्कूटी लेकर परीक्षा देने आई अपनी बहन से मिलने निकला था, लेकिन वह अपनी बहन से मिला नहीं था. शाम को उसके मोबाइल से एक मैसेजे उसके पिता उमाशंकर राठौर और उसके कुछ दोस्तों के पास आया था. इसमें स्टूडेंट की फोटो है. इस फोटो पर लिखा है, ''गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा...'' 


यह भी पढ़ें


Nishank Rathore Death Case: बीटेक छात्र निशांक राठौर की मौत मामले में बड़ा खुलासा, चाइनीज ऐप्स से लिया था लोन, रिकवरी के लिए कर रहे थे ब्लैकमेल


Indore News: इंदौर से आई झकझोरने वाली तस्वीर, जिला अस्पताल से शव को चारपाई पर लादकर ले गए परिज