Bhopal News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक कलाकारों के समूह ने कबाड़ का जुगाड़ कर एक ऐसा कीर्तिमान बनाया है जिसने दुनिया भर का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. 15 सदस्यीय कलाकारों के इस ग्रुप ने कबाड़ और कूड़े से 5 टन भारी एक रुद्र वीणा बनाई है जो कि करीब 28 फीट लंबी, 10 फीट चौड़ी और 12 फीट ऊंची है. रुद्र वीणा भारतीय संस्कृति में एक वाद्य यंत्र है जिसे आमतौर पर ज्ञान की देवी सरस्वती के हाथों में देखा जाता है.


6 महीने में 5 टन कबाड़ से बनाई रुद्र वीणा


न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार इस ग्रुप ने रुद्र वीणा को बनाने के लिये 6 महीने का समय और करीब 10 लाख रुपये खर्च किये हैं. टीम का दावा है कि यह दुनिया में बनाई गई सबसे बड़ी रुद्र वीणा है जिसे बनाने में गाड़ियों के टूटे पुर्जे चेन, गियर, बाल बियरिंग और तार जैसे कबाड़ समान का इस्तेमाल किया गया है.


कलाकारों के ग्रुप में शामिल एक कलाकार पवन देशपांडे ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा,' इस वीणा को कबाड़ से कंचन थीम के तहत बनाया गया है जिसमें कुल 15 कलाकारों ने मेहनत की. इनका काम रुद्र वीणा को डिजाइन करना और इसे बनाने के लिये सामान इकट्ठा करना था. हम कबाड़ के जुगाड़ से पिछले 6 महीने से यही कोशिश कर रहे थे और हमने दुनिया की सबसे बड़ी वीणा बना भी ली है.' 






सिर्फ 10 लाख में बनी है दुनिया की सबसे बड़ी रुद्र वीणा


देशपांडे ने आगे बात करते हुए कहा कि हम भारतीय थीम पर काम करना चाहते थे ताकि नई पीढ़ी भारतीय संस्कृति और उसकी परंपरा के बारे में ज्यादा जान सके. रुद्र वीणा अपने आप में काफी खास है जिसे शहर के बीचों-बीच लगाया जाएगा, जहां लोग इसके साथ सेल्फी लेने के लिये आएंगे. हम इसमें एक म्यूजिकल सिस्टम और कुछ लाइट भी लगाएंगे ताकि इसकी खूबसूरती बढ़ जाए. अब तक हमने इसे लगाने के लिये अटल पथ को चुना है जो कि शहर के बीचों बीच है.


कलाकारों की टीम ने आगे दावा किया कि हमने काफी लंबी रिसर्च की है और हमें पता चला है कि अब तक दुनिया में कबाड़ से कभी भी इतनी बड़ी वीणा नहीं बनी है. यह न सिर्फ भोपाल की बल्कि पूरी दुनिया की सबसे बड़ी रुद्र वीणा है. इस रुद्र वीणा को बनाने में करीब 10 लाख रुपये खर्च हुए हैं.


इसे भी पढ़ें- Dance Video: 'यार मेरा तितलियां वरगा' पर अंकल ने ऐसा मचाया धमाल, लोग बोले- छा गये चचा