Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) प्रदेश में नशा मुक्ति को लेकर लंबे समय से लड़ाई लड़ रही थीं. आज रविवार को नशे के खिलाफ मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश व्यापी जन जागरण अभियान की शुरुआत करने जा रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) आज गांधी जयंती 2 अक्टूबर से मध्य प्रदेश में आरंभ होने वाले प्रदेशव्यापी नशामुक्ति अभियान का शुभारंभ करेंगे. राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल (Bhopal) के लाल परेड ग्राउंड में दोपहर 12.30 बजे से आरंभ होगा.

कौन कौन रहेगा मौजूदशुभारंभ कार्यक्रम में केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री साध्वी उमा भारती, प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री प्रेम सिंह पटेल, पतंजलि योगपीठ एवं पतंजलि आयुर्वेद के संस्थापक स्वामी बाबा रामदेव, श्रीराम चन्द्र मिशन के अध्यक्ष  कमलेश पटेल ‘दाजी’, देव संस्कृत विश्वविद्यालय गायत्री परिवार के प्रति कुलपति डॉ. चिन्मय पण्डया और आरोग्य भारती के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ. अशोक वार्ष्णेय विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. अभियान 30 नवम्बर तक चलेगा.

MP News: छिंदवाड़ा में राज्य सरकार के व्यवस्थाओं की खुली पोल, कच्ची सड़क के कारण गर्भवती महिला तक नहीं पहुंची एम्बुलेंस

लगाए जाएंगे नशामुक्ति कैंपसामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा आयोजित अभियान में नशे के खिलाफ पूरे समाज को जागरूक करने और विशेष रूप से युवा वर्ग को नशीले पदार्थों की घातकता से अवगत कराने के लिए प्रदेश के प्रत्येक नगर और ग्राम में सभाएं और शपथ ग्रहण कार्यक्रम होंगे जिसमें नशामुक्त हो चुके लोगों के अनुभव साझा करने के साथ ही नशे की ओर आकर्षित हो रहे व्यक्ति के प्रारंभिक लक्षणों की जानकारी दी जाएगी. अभियान में नशामुक्ति कैंप लगाए जाएंगे और नशामुक्ति हेल्पलाइन 14 हजार 446 द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी.

सेलीब्रिटीज का लिया जाएगा सहयोगअभियान में धर्मगुरूओं, सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं सहित सेलीब्रिटीज का भी सहयोग लिया जाएगा. अभियान में स्कूल और कॉलेज में कार्यक्रमों के साथ वातावरण निर्माण के लिए विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाएंगी. सभी जिलों में नशामुक्ति अभियान के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समितियों का गठन किया गया है.

स्कूल-कॉलेज में होंगे कार्यक्रम नवम्बर माह में स्कूल-कॉलेजों में 6 दिवसीय कार्यक्रम और गतिविधियां होंगी. पहले दिन व्याख्यान प्रेजेंटेशन लघु फिल्म का प्रदर्शन, दूसरे दिन विद्यार्थियों द्वारा पाती अपनों के नाम निबंध प्रतियोगिता, तीसरे दिन चित्रकला प्रतियोगिता, चौथे दिन वाद-विवाद प्रतियोगिता और नुक्कड़ नाटक, पांचवे दिन वाल पेंटिंग और रंगोली प्रतियोगिता होगी. अंतिम दिन विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा.

MP: भिंड में फायरिंग कर दबंगई दिखाने वाला बदमाश गिरफ्तार, 2 दिन पहले सामने आया था वीडियो