Bhopal: भोपाल के खजूरी थाने में के हनीट्रेप मामले में पुलिस सोनाली की क्राइम कुंडली तैयार कर रही है. सभी थानों से जानकारी जुटाई जा रही है कि अब तक सोनाली ने कितने लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस को जानकारी मिली है कि इससे पहले भी सोनाली जहांगीरबाद थाने में तीन लोगों के खिलाफ अपहरण की झूठी शिकायत दर्ज करा चुकी है. पुलिस के तत्कालीन एसपी अंशुमान सिंह की जांच के दौरान अपहरण की यह शिकायत झूठी पाई गई थी.


बीते दिनों खजूरी थाना क्षेत्र में एक बड़े ठेकेदार से आपत्तिजनक वीडियो बनाकर एक करोड़ रुपये एंठने और रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी देने का मामला सामने आया था. इस मामले में दो महिलाओं सहित चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. 


शराब पिलाकर कर दिया था बेहोश
सीहोर चाणक्यपुरी निवासी 46 वर्षीय मुकेश वर्मा ने पुलिस को बताया कि उसकी पहचान बेतना अर्पाटमेंट में रहने वाली सोनाली दातरे से है. 16 नवंबर को सोनाली ने उसे बर्थडे पार्टी के बहाने फोन कर न्यू मार्केट बुलाया था. यहां उसकी सहेली आरती ठाकुर भी थी. वो तीनों यहां से खजूरी सड़क के आकृति एक्जोटिका में आए, जहां एक कमरे में तीनों ने शराब पी और पार्टी का दौर शुरु हुआ.


पुलिस के अनुसार मुकेश को ज्यादा नशा हो जाने के बाद सोनाली ने अपने दो अन्य साथियों को बुलाकर उसको बंधक बना लिया. शाम साढ़े सात बजे जब मुकेश का नशा कम हुआ तो दोनों युवकों ने मुकेश के साथ जमकर मारपीट की.  इतना ही नहीं सोनाली ने उससे कहा कि इन्हें एक करोड़ रुपये दे दो. इन्होंने आपत्तिजनक वीडियो बना लिए हैं. पैसे नहीं देने पर मैं तुम्हारे के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराउंगी. 


सोनाली ने मुकेश के मोबाईल से एक लाख नौ हजार रुपये ऑनलाईन अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए. बाकि रुपये बाद में देने की धमकी देकर उसी की स्कार्पियों से चली गई. यहां से मुकेश ने पुलिस को फोन लगाया. पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान मुकेश ने पुलिस को सारा घटनाक्रम सुनाया. पुलिस ने उसकी शिकायत पर सोनाली दातरे और आरती ठाकुर सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 


अन्य लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज करा चुकी है सोनाली
बता दें कि सोनाली दातरे सीहोर की रहने वाली है. सोनाली की शादी पुलिस के एक ऑफिसर से हुई थी, लेकिन उसका तलाक हो गया. सोनाली का पति भी सोनाली से खासा परेशान रहा और उसने भोपाल ही छोड़ दिया. सोनाली ने अपने पति के ही खिलाफ थारे में शिकायत दर्ज कराई थी उसे बर्खास्त तक करा दिया. हालांकि विभागीय स्तर पर हुई जांच के दौरान पति पर लगाए सभी आरोप गलत साबित हुए. कुछ और अन्य लोगों के खिलाफ भी सोनाली शिकायत दर्ज करा चुकी है, ऐसे सभी मामलों की पड़ताल पुलिस कर रही है. 


पुलिस कर रही मामले की जांच
भोपाल की एसीपी अंतिमा समाधिया ने बताया कि प्रथम दृष्टिया अभी कोई लूटपाट जैसी घटना नहीं हुई. मुकेश वर्मा ठेकेदार हैं जो खजूरी कलोनी के किसी घर में अपनी महिला मित्रों के साथ पार्टी करने गए थे. उन्होंने शिकायत पत्र में बताया कि महिला के साथ दो पुरुष भी थे जिन्होंने उनसे मारपीट की और एक लाख रुपये फोन-पे करवा लिए. उसके बाद वापस पैसे की मांग की गई. इसको लेकर उन्होंने थाने में शिकायत की है. हम महिलाओं की गिरफ्तारी का प्रयास कर रहे हैं. जल्द ही वो पकड़ मे आ जाएंगी. मामले की जांच जारी है. इस मामले में दो महिलाओं और दो पुरुषों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है.


MP News: फिल्मों और सीरियल में दिखेगी जबलपुर की खूबसूरती, फिल्म सिटी के लिए 500 हेक्टेयर भूमि आवंटित