Bhopal Gym Controversy News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कथित ‘लव जिहाद’ मामले ने पुलिस प्रशासन और राजनीति में गरमाहट ला दी है. कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें सब-इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) को एक जिम संचालक को निर्देश देते देखा गया कि जिम में कोई भी मुस्लिम ट्रेनर न हो. इस मामले में सब-इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा पर बड़ी कार्रवाई की आशंका जताई जा रही है. 

वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू की. जांच के बाद पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा को लाइन अटैच (Line Attach) कर दिया है. पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस तरह की किसी भी कार्रवाई की अनुमति नहीं दी जाएगी, जो समुदाय के बीच तनाव उत्पन्न करे.

वीडियो में दिनेश शर्मा कह रहे थे, "कोई भी मुसलमान यहां ट्रेनिंग देने या लेने नहीं आएगा. मैंने आपको यह स्पष्ट कर दिया है." इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया और पुलिस प्रशासन को मामले की जांच के आदेश देने पर मजबूर कर दिया.

बीजेपी सांसद आलोक शर्मा ने भी दिया बयानइस विवाद में बीजेपी के सांसद आलोक शर्मा भी सामने आए हैं. उन्होंने कहा है कि भोपाल के कई जिमों की सूची तैयार की जा रही है, जहां मुस्लिम समुदाय के ट्रेनर मौजूद हैं. आलोक शर्मा ने इंदौर में उठाए गए कदमों का समर्थन करते हुए कहा कि भोपाल में भी पुलिस को सूची सौंपेंगे और कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे.

उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर ‘लव जिहाद’ की अनुमति नहीं दी जाएगी. भोपाल में इस मामले के बाद प्रशासन और पुलिस दोनों सतर्क हो गए हैं. पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी समुदाय के खिलाफ भेदभाव या अनुचित कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.