Bhapal Bribe Case: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार (25 नवंबर) को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बड़ी कार्रवाई की है. सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए बीएसएनएल कोर नेटवर्क के जनरल मैनेजर महेन्द्र सिंह को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है. जनरल मैनेजर महेन्द्र सिंह बीएसएनएल के सुल्तानिया रोड स्थित ऑफिस में पदस्थ हैं. 


सीबीआई ने यह कार्रवाई बीएसएनएल के ही जूनियर टेलिकॉम ऑफिस अवध साहू की शिकायत पर की है. बताया जाता है कि महेन्द्र सिंह ने चार्जशीट में से नाम हटाने के लिए 40 हजार रुपए की डिमांड की थी. सीबीआई ने शिकायत की जांच के बाद मामला संज्ञान में लिया और जाल बिछाकर महेन्द्र सिंह को रंगे हाथों पकड़ा है. आरोपी जनरल मैनेजर ने शिकायतकर्ता को 15000 रुपये की पहली किश्त लेने के लिए बुलाया था. इस मामले की खबर फैलते ही विभाग में अफरा तफरी मच गई. 


चार्जशीट से नाम हटाने के मांग रहा था रिश्वत
दरअसल, सुल्तानिया रोड स्थित बीएसएनएल के आफिस में कार्यरत आरोपी जनरल मैनेजर महेंद्र सिंह के खिलाफ, इसी कंपनी में कार्य करने वाले एक जूनियर टेलीकॉम अधिकारी ने शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता के मुताबिक आरोपी मैनेजर एक चार्जशीट से उसका नाम हटाने के लिए 40 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था. विभाग की एक कार्रवाई में शिकायतकर्ता अवध साहू का भी नाम शामिल था. इस मामले की जांच आरोपी जनरल मैनेजर कर रहा था और शिकायतकर्ता का नाम हटाने के लिए उससे रिश्वत की मांग कर रहा था. शिकायतकर्ता से मिली सूचना के बाद सीबीआई की टीम अलर्ट हो गई है और मामले की जांच शुरू कर दी. 


जाल बिछाकर सीबीआई ने रंगे हाथों पकड़ा
आरोपी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए सीबीआई ने जाल बिछाया. जिसके बाद आरोपी ने शिकायतकर्ता से मांगी गई रकम 40 हजार रुपये में से, 15 हजार रुपये की पहली किश्त लेने के लिए बुलाया था. शिकायतकर्ता अवध साहू सीबीआई के कहे मुताबिक, रिश्वत की रकम लेकर जनरल मैनेजर के पास पहुंचा. इसी दौरान पहले से अलर्ट सीबीआई की टीम ने रेड कर आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में सीबीआई की टीम ने शिकायतकर्ता अवध साहू सहित अन्य लोगों के स्टेटमेंट लेकर आगे जांच शुरू कर दी है. सीबीआई के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें:


Tiger Hunt: टाइगर स्टेट में बाघ का शिकार, बेचने के लिए निकाले नाखून और दांत फिर जला दी लाश


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply