MP News: चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में शहर, सडक़ और वार्डों के नाम बदलने का सिलसिला जारी है. जिन शहर, वार्ड और सडक़ों के नाम मुगलों नाम पर हैं, उन्हें बदलकर हिन्दू नाम दिए जा रहे हैं. अभी हाल ही में राजधानी भोपाल (Bhopal) के बरखेड़ा पठानी का नाम बदलकर शास्त्री नगर रखा गया है.
निगम आयुक्त ने जारी किया आदेशबता दें कि राजधानी भोपाल के भेल क्षेत्र स्थित बरखेड़ा पठानी का नाम बदलकर लाल बहादुर शास्त्री नगर (भेल) रखा गया है. इस संबंध में नगर निगम आयुक्त वीएस चौधरी द्वारा आदेशी जारी कर दिया गया है.
क्या लिखा है आदेश में जारी किए गए आदेश में बताया गया है कि नगर पालिका निगम, भोपाल के निगम सम्मिलन संकल्प क्रं. 07 दिनांक 21.03.2023 अनुसार निगम सम्मिलन में बरखेड़ा पठानी का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के नाम पर लाल बहादुर शास्त्री नगर (भेल) करने के लिए प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हो चुका है. नियमानुसार समुचित आवश्यक वैद्यानिक कार्रवाई करने के लिए आदेश जारी किया गया है. संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि भविष्य में प्रश्राधीन क्षेत्र/कालोनी का पुन: नामांतरण न हो.
अब तक बदले गए मुगलकालीन नामनाम बदलने की इस सियासत में अब तक राजधानी भोपाल के नजदीक होशंगाबाद को नर्मदापुरम, भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन को रानी कमलापति, इस्लामनगर को जगदीशपुरा नाम दिया जा चुका है, जबकि बीते दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने गृह जिले सीहोर के नसरुल्लागंज का नाम भेरुंदा दिया है.
बदले जाएंगे इनके भी नामबता दें कि अब जल्द ही राजधानी भोपाल के ऐशबाग स्टेडियम, जहांगीराबाद पुल, सुल्तानिया इन्फेट्री लाइंस सडक आदि के नाम बदलने की प्रक्रिया चल रही है. बीते दिनों ऐशबाग स्टेडियम का नाम बदलकर उच्च शिक्षा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के पिता कैलाश सारंग के नाम पर रखने का प्रस्ताव पारित हुआ था. हालांकि, कांग्रेस पार्षदों ने विरोध जताया था, लेकिन पार्षदों की नहीं चली. वहीं जहांगीराबाद पुल का नाम पूर्व सीएम बाबूलाल गौर के नाम पर और गुफा मंदिर से सुल्तानिया इन्फेट्री लाइंस की सडक़ का नाम शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के नाम पर रखने का निर्णय सर्वसम्मति से पारित हो गया है.
यह भी पढ़ें : MP Politics: चुनाव से पहले कर्नाटक पहुंचे CM शिवराज, तो कमलनाथ ने कसा बड़ा तंज, बोले- 'MP की सीमा लांघ कर...'