MP News: मध्य प्रदेश में भिंड जिले के उमरी टोल प्लाजा पर फायरिंग का मामला सामने आया है. रविवार (16 फरवरी) को कुछ बदमाशों ने हमला बोल दिया. इस हमले में दो कर्मचारियों को गंभीर चोट आई है, जिसमें एक कर्मचारी के पैर में गोली भी लगी है. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस वारदात का CCTV फुटेज भी सामने आया है.

दरअसल उमरी टोल प्लाजा पर रविवार को तीन लोग कुर्सी लगाकर बैठे हुए थे. इस दौरान तीन मोटरसाइकिल पर कुछ बदमाश मुंह बांध कर आते हैं और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर देते हैं. इस दौरान रमेश यादव नामक कर्मचारी के पैर में गोली लग जाती है, जबकि सुभाष शर्मा उर्फ बल्लू पंडित के सिर पर गंभीर चोट. फिलहाल दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. टोल प्लाजा के मैनेजर अजय प्रताप सिंह कुशवाहा ने बताया कि हथियारबंद बदमाश तीन मोटरसाइकिल पर आए थे. उन्होंने किसी से कोई बात किए बिना ही अचानक फायरिंग शुरू कर दी. 

किसी जानकार ने दिया है इस वारदात को अंजाम!बताया जाता है कि घटनास्थल के आसपास रहने वाले बदमाशों ने ही वारदात को अंजाम दिया है. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. लेकिन, ये हमला किय उद्देश्य से किया गया, इसकी जांच की जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद टीआई शिव प्रताप मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी. 

लूट के इरादे से नहीं आए थे बदमाश!फायरिंग की घटना को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि पुलिस के हाथ बदमाशों के सुराग लग गए हैं. इसी आधार पर पुलिस छापा मार करवाई कर रही है. घटना को लेकर आरोपियों के खिलाफ कातिलाना हमले का अपराध दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद वारदात का कारण पता चल पाएगा. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि बदमाशों ने लूट के इरादे से वारदात का अंजाम नहीं दिया है.

ये भी पढें - Mahashivratri 2025: महाकाल मंदिर में शुरू हुआ 10 दिवसीय महाशिवरात्रि उत्सव, अलग-अलग रूपों में दर्शन देंगे महाकालेश्वर