Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में सबसे अधिक हथियार चंबल के भिड़-मुरेना में हैं. भिड़ में वैध लाइसेंसी हथियारों की संख्या 24 हजार के करीब है तो वहीं अवैध हथियारों की तादाद इससे कई गुना अधिक है. भिंड (Bhind) जिला लंबे समय से अवैध हथियारों (Illegal weapons) का गढ़ रहा है. जहां छोटी छोटी बातों में जहां अपराधी अवैध हथियारों से हमला कर देते हैं उसी भिंड (Bhind Police) में हाल ही में नवागत डीआईजी की फटकार के बाद पुलिस की कुंभकर्णी नींद टूटी नजर आ रही है. बीते चार दिनों में अवैध हथियारों के लिए सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाकर करीब दो दर्जन आरोपियों से पुलिस ने तीन दर्जन के करीब अवैध हथियार और 30 जिंदा राउंड बरामद किए. इसकी जानकारी भी प्रतिदिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मीडिया को दी जा रही है. वहीं शनिवार को भी शहर कोतवाली पुलिस द्वारा हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है.


शुक्रवार और शनिवार को हुई शहर कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई के बाद खुलासा करने के लिए भिंड पुलिस के आला अफसरों द्वारा बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी गई है. इसमें बताया गया कि मुखबिर की सूचना थी कि शहर के एमजेएस कॉलेज मैदान में एक तस्कर बाइक पर हथियारों की खेप के साथ मौजूद है और उन्हें खपाने के उद्देश्य से आया है. जानकारी के आधार पर सिटी कोतवाली पुलिस ने दबिश दी और घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.


हथियारों का जखीरा बरामद
भिंड के पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि, आरोपी के पास से शहर कोतवाली पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है. उसके पास से 32 बोर की 9 पिस्टल, 8 मैगजीन और चार जिंदा राउंड मिले, जिन्हें पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया. वहीं आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला भी दर्ज कर लिया गया है. साथ ही उससे इन हथियारों की खरीदी और सप्लाई के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है.


अचानक पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के लिए की जा रही कार्रवाई पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं, क्योंकि जिस नाटकीय ढंग से पुलिस को चेकिंग में अवैध हथियार मिल रहे हैं उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है की जिले में हर अपराधी अवैध हथियार लेकर घूमने निकल रहा है. 


पुलिस कार्रवाई से उठ रहे सवाल-


1- बीते चार दिनों की कार्रवाइयों में पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सभी हथियार वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े, क्या सभी आरोपी अवैध हथियार लेकर घूमने निकल पड़े हैं?
2- लगातार अखबार और समाचारों में हो रही कार्रवाइयों की जानकारी प्रेषित हो रही है, बावजूद इसके अवैध हथियार रखने वाले बेफिक्री से हथियारों के साथ सफर कर रहे हैं? 
3- चार दिन में 25 आरोपियों से अवैध हथियार (अधिया, कट्टे, पिस्टल) बरामद किए गए. एक्का दुक्का को छोड़ कर सभी आरोपियों के पास से हथियार के साथ सिर्फ एक-एक ही जिन्दा राउंड मिला, क्या कोई अपराधी वारदात में एक राउंड फायर कर हथियार को रीलोड करने वापस अड्डे पर जाएगा या हथियार फेंककर फरार हो जाएगा.
4- इस तरह की कार्रवाइयां बीते दो साल में क्यों नहीं की गईं. क्या पुलिस किसी आला अधिकारी की फटकार का इंतजार कर रही थी.
5- भिंड आये स्पेशल डीजी सीआईडी और नवागत डीआईजी ने रेत के अवैध कारोबार को कुचलने के सख्त निर्देश दिए थे, फिर इसे छोड़कर पुलिस दूसरी दिशा में कार्रवाई पर क्यों जुटी हुई है.


Vande Bharat Express: स्वदेशी रूप से तैयार की गई है वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, PM मोदी ने किया आरामदायक यात्रा का दावा