Bhind Gori Sarovar: भिंड के गौरी सरोवर में कार गिरने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. कार चालक शराब के नशे में होने की वजह से हादसा नहीं हुआ था बल्कि जानबूझकर कार को गोरी तालाब में गिराया गया था. प्रेम प्रसंग के चलते राहुल नामक युवक ने यह आत्मघाती कदम उठाया था 1 सप्ताह बाद दुर्घटना के मामले में नया मोड़ आ गया है.
भिंड के कोतवाली थाना प्रभारी शिवपाल यादव के मुताबिक 1 मई की रात 11 बजे के आसपास मारुति वैन क्रमांक एमपी 30 बीसी 0 843 तेज गति से गौरी सरोवर में गिर गई थी. इस घटना को दुर्घटना मानते हुए पुलिस ने मामला जांच में लिया. घटना के समय यह भी बताया जा रहा था कि वाहन चालक राहुल दोहरे निवासी तिलक नगर फल मंडी भिंड ने शराब पी रखी थी. पुलिस ने आशंका जताई कि शराब के नशे में वाहन चालक राहुल आपा खो बैठा, जिसके बाद यह दुर्घटना घटित हुई लेकिन इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है. 'जानबूझकर कार को गोरी सरोवर में गिराया था'दुर्घटना के समय राहुल के साथ उसका मित्र कपूरा दोहरे और नीतू दोहरे भी मौजूद थे. दोनों अब खुलकर सामने आ गए हैं. दोनों ने पुलिस को बताया है कि राहुल ने जानबूझकर कार को गोरी सरोवर में गिराया था. यह घटना प्रेम प्रसंग के चलते अंजाम दी गई. अब पूरा मामला दुर्घटना से आत्महत्या में तब्दील हो गया है. गौरतलब है कि इस घटना के बाद कार्य गोरी सरोवर में गिरने का सीसीटीवी भी सामने आया था. प्रेमिका के नहीं आने से नाराज हो गया राहुलदोनों दोस्तों ने पुलिस को बताया कि राहुल ने दुर्घटना इस घटना के पहले अपनी प्रेमिका को फोन लगाकर बुलाया था. प्रेमिका ने आने से इंकार कर दिया. इस बात से राहुल आग बबूला हो गया. उसने गौरी सरोवर के समीप गाड़ी को ले जाकर रोक दिया. वह कुछ देर तक विचार करने लगा और उसके बाद उसने तेज गति से कार दौड़ आते हुए गोरी तालाब में कूदा दी. दोस्तों ने गाड़ी से कूदकर जान बचाईजब राहुल प्रेमिका से बातचीत कर रहा था उस समय उसने यह भी कहा था कि अगर वह नहीं आएगी तो वह गाड़ी को तालाब में खुद आकर अपनी जान दे देगा. यह बात दोनों दोस्त भी सुन रहे थे. उन्हें पहले ही एहसास हो गया था कि राहुल आत्मघाती कदम उठा सकता है. इसी वजह से दोनों ही सचेत हो गए. दोनों ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई जबकि गौरी सरोवर में डूबने से राहुल की मौत हो गई थी.
ये भी पढें: MP News: बागेश्वर धाम से 4 महीने में 21 लोग लापता, गायब होने वालों में 2 नाबालिग लड़की भी शामिल