Bageshwar Dham Sarkar: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री आज सागर के प्रसिद्ध जलंधर स्थित ज्वाला देवी मंदिर पहुंचे. दरअसल सागर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा सागर में चल रही है. यहां अपनी कथा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने एक बार फिर हिंदू राष्ट्र की बात दोहराई. इसके साथ ही उन्होंने हसन मदनी के बयान पर भी पलटवार किया.


अरशद मदनी के भतीजे हसन मदनी पर निशाना
अपनी कथा के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने जमीयत उलेमा ए हिंद के अधिवेशन में हसन मदनी के हिंदू राष्ट्र को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि मैं हिंदू राष्ट्र की बात करता रहूंगा. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने ये भी कहा कि मैंने अर्जी लगाई है आप लोग भी लगाइए कि भारत हिंदू राष्ट्र बन जाए. यह भी अर्जी लगाई है कि विरोधियों की ठठरी बंध जाए. बता दें, हसन मदनी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के नायब सदर और जमीयत उलेमा-ए-हिंद के सदर मौलाना अरशद मदनी के भतीजे हैं.


'हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा'
धीरेंद्र शास्त्री ने ये भी कहा, "भारत में रहना होगा तो सीता राम कहना होगा. भारत हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा, हम तुमसे कहते हैं कि अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए जाग जाओ. वरना कोई राम के मंदिरों को नहीं पूछेगा. तुम मेरा साथ दो, मैं तुम्हें हिंदू राष्ट्र दूंगा."
 
'हर तरफ राम नाम की क्रांति हो'
वहीं कथा के दौरान भीड़ के बीच से पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने एक छोटे बच्चे से बात की. बच्चे ने कहा कि राम जन्मभूमि की तरह कृष्ण जन्मभूमि हमें मिलनी चाहिए. इस पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, "लोग कहते हैं कि बागेश्वर वाले भड़काऊ बयान देते हैं. अब इतने छोटे-छोटे बच्चे बोल रहे हैं, यह तो क्रांति है. अब शांति पाठ बदलकर क्रांति पाठ होना चाहिए, ओम शांति पृथ्वी की जगह, ओम क्रांति पृथ्वी बोलना चाहिए. हर तरफ राम नाम की क्रांति हो जानी चाहिए.


ये भी पढ़ें


Bageshwar Dham: आस्था का केंद्र बना बागेश्वर धाम, पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के दरबार में पीड़ित बच्चों को लेकर पहुंच रहे परिजन