Bageshwar Dham Sarkar Video: मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. उनका दावा है कि वह अपने भक्तों की परेशानी उनके बताए बिना ही समझ जाते हैं और पर्ची में पहले ही लिख लेते हैं. पर्ची निकालने के बाद वे भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उनके भक्तों का जीवन कुछ सरल हो जाए.
श्रद्धालुओं का भी मानना है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पास आकर उन्हें सुकून मिलता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
देखें धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का यह वीडियोबागेश्वर धाम सरकार के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो अपलोड किया गया है, जिसमें पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति अपनी परेशानी लेकर आया है. वह कुछ बता पाए इससे पहले धीरेंद्र शास्त्री ने उसकी परेशानियों के बारे में एक कागज पर लिखा. इसके बाद बुजुर्ग को वह कागज पढ़ने को दिया.
पर्ची में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने क्या लिखा था?धीरेंद्र शास्त्री ने लिखा था, "घर में पैसे की तंगी बनी रहती है और बच्चों को लेकर परेशान रहते हैं. उनके रोजगार की अर्जी लेकर यहां आए हैं. रोजगार उनका स्थायी हो जाएगा और बच्चे सफल हो जाएंगे, ऐसा आशीर्वाद है." यह पढ़कर बुजुर्ग भी हामी भरते हैं, जिससे यह पता चलता है कि पर्ची में सही लिखा है. इसके बाद बुजुर्ग पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सामने सिर झुकाकर आशीर्वाद लेते हैं और चले जाते हैं.
लोगों ने कमेंट कर मांगा आशीर्वादइस वीडियो पर कई सारे यूजर्स ने कमेंट किया और बागेश्वर धाम सरकार का आशीर्वाद मांगा. एक व्यक्ति ने लिखा, "मेरे गुरुदेव जैसा कोई नहीं". वहीं, दूसरे ने लिखा, "8 अर्जियां लगा चुका हूं, आगे भी लगाता रहूंगा. बस आशीर्वाद बना रहे."
यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने तैयार क्या DTC को घाटे से उबारने की प्लान, 310 करोड़ रुपये होगी आय