Dhirendra Shastri On Aurangzeb Remarks Row: औरंगजेब विवाद पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए कहा कि हमारी नजर में अकबर, औरंगजेब और बाबर महान नहीं हैं. हमारी नजर में कृष्ण, राम और रघुवर ही महान हैं और यही महान रहेंगे. 

उन्होंने कहा, ''ये देश छत्रपति शिवाजी महाराज का है, ये देश छत्रपति संभाजी महाराज का है, ये देश रानी लक्ष्मीबाई का है, ये देश भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस का है जिन्होंने इस देश को बचाने के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया.''

पीटकर सॉरी बोलना, सॉरी नहीं कहलाता- धीरेंद्र शास्त्री

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, "इनकी फोटो मंदिरों में नहीं है पर ये वो लोग हैं जिनके कारण आज मंदिर सुरक्षित हैं और देश सुरक्षित है." जब उनसे सवाल किया गया कि एक पक्ष ये भी कहता है कि औरंगजेब ने कई मंदिर भी बनवाए फिर इतनी नफरत क्यों? इस पर उन्होंने कहा, "पीटकर सॉरी बोलना, सॉरी नहीं कहलाता, ये प्रायोजित षड्यंत्र है."

हम राजनेताओं पर कोई टिप्पणी नहीं करते-धीरेंद्र शास्त्री

औरंगजेब पर नेताओं की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया पूछ जाने पर उन्होंने कहा, "हम राजनेताओं पर कोई टिप्पणी नहीं करते हैं. राजनेता अपने हिसाब से जीते हैं. हमारा विषय अध्यात्म का है, राजनेता आपस में कुछ-कुछ बोलते रहते हैं."

अबू आजमी ने की थी औरंगजेब की तारीफ

बता दें कि मुंबई के मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने मुगल बादशाह औरंगजेब की तारीफ करते हुए कहा था कि वह क्रूर शासक नहीं था और उसने कई मंदिर भी बनवाये थे. औरंगजेब की तारीफ करने पर अबू आजमी को महाराष्ट्र विधानसभा के मौजूदा सत्र से निलंबित कर दिया गया. 

निलंबन के बाद आजमी ने सफाई देते हुए कहा था कि हमने किसी महापुरुष के बारे में कोई अपशब्द नहीं कहे. मैं सिर्फ इतिहासकारों की बातों को दोहराया.

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी इन जिला अध्यक्षों की कर सकती है विदाई, जानिए क्या है वजह?