Ram Mandir Bougainvillea Flowers: अयोध्या में बनने जा रहे भगवान श्री राम के मंदिर परिसर में स्थित धर्मपथ राजधानी भोपाल के फूलों की खुशबू से महकेगा. भोपाल की निसर्ग नर्सरी द्वारा अयोध्या स्थित धर्म पथ के आजू बाजू फूलों के पौधे लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही धर्मपथ को फूलों से सजाया जा रहा है. अयोध्या के धर्मपथ को सजाने का क्रम बीते एक महीने से जारी है. भोपाल की निसर्ग नर्सरी से अब तक दो ट्रक भरकर फूल व पौधे जा चुके हैं, जबकि दो ट्रक भरकर और जाने वाले हैं. 


बता दें राजधानी भोपाल में रामकुमार राठौड़ व रामप्रकाश राठौड़ द्वारा निसर्ग नर्सरी का संचालन किया जाता है. अयोध्या स्थित राम मंदिर परिसर में धर्मपथ को फूलों से सजाने व फूलों के पौधे लगाने की जिम्मेदारी निसर्ग नर्सरी को ही मिली है. नर्सरी के संचालक रामप्रकाश राठौड़ ने बताया कि बड़े भाई रामकुमार राठौड़ बीते एक महीने से अयोध्या में ही है. वे अपनी स्वयं की निगरानी में अयोध्या में स्थित धर्मपथ के दोनों ओर फूलों के पौधे लगा रहे हैं साथ ही धर्मपथ को फूलों से भी सजा रहे हैं. रामप्रकाश राठौड़ ने बताया कि अयोध्या के धर्मपथ को सजाने के लिए ऑनलाइन टेंडर जमा किया था. उन्होंने बताया जबकि बड़े भाई रामकुमार राठौर नि:शुल्क रूप से ही अयोध्या में बीते एक महीने से अपनी सेवाएं दे रहे हैं. 


22 जनवरी को होना है प्राण प्रतिष्ठा
बता दें 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का भव्य समारोह आयोजित होना है. आयोजन को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों से सामग्री पहुंचाई जा रही है. इसी क्रम में राजधानी भोपाल की नर्सरी से अयोध्या के लिए फूल भेजे जा रहे है. टेंडर के जरिए इस नर्सरी का चयन फूल भेजने के लिए किया गया था. अब तक दो ट्रकों के माध्यम से फूल और पौधे भेजे जा चुके हैं, जबकि दो ट्रक पौधे और जाना है. 


5 प्रकार के फूल, 35 हजार पौधे
निसर्ग नर्सरी के संचालक राठौड़ ने बताया कि अयोध्या में 5 प्रकार के फूल व 35 हजार पौधे भेजे जा रहे हैं. दो ट्रकों के माध्यम से फूल व पौधे भेजे जा चुके हैं, जबकि दो ट्रकों के माध्यम से और जाना है. उन्होंने बताया कि अयोध्या के लिए बोगनवेलिया, टिवूविया, अर्जेंटीया, फॉक्सटेल पाम, रॉयल पाम, कोरियन कारपेट ग्रास सहित अन्य प्रजापति के पौधे भेजे जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें: MP News: 'पिछली सरकार की कोई भी योजना बंद नहीं की जाएगी', मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा वादा