Ram Mandir Opening: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश आस्था में डूबा हुआ नजर आ रहा है. वहीं, इसे लेकर राजनीति भी जमकर हो रही है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अर्धनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने और भगवान राम के बालक स्वरूप में न होने का आरोप लगाया तो मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल ने उन्हें काला टीका की संज्ञा दे दी.


दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह लगातार आरोप लगा रहे हैं कि अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा में भगवान राम बालक स्वरूप में नहीं हैं. इस पर डॉ मोहन यादव सरकार के मंत्री प्रह्लाद पटेल ने पलटवार करते हुए कहा कि आनंद और उत्सव का समय आ गया है. जब बहुत सारा, बहुत कुछ अच्छा होने लगता है तो उसमें कुछ काला टोना भी लगा देना चाहिए. शायद दिग्विजय सिंह वही काम कर रहे हैं.


जबलपुर में शुक्रवार (19 जनवरी) को पत्रकारों से बातचीत में प्रह्लाद पटेल ने कहा कि इस समय पूरी दुनिया और देश राममय है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को नसीहत देते हुए कहा कि वे भी राम भक्त परंपरा से आते हैं तो किसी भी विवाद में पड़े बिना उन्हें भी रामभक्ति में बह जाना चाहिए. 


वहीं, छिंदवाड़ा और सिवनी में पुलिस वालों के साथ हुई अपराधिक घटनाओं को लेकर प्रहलाद पटेल ने कहा कि उन्हें इन घटनाओं की जानकारी नहीं है लेकिन अगर वर्दीधारी के साथ कुछ गलत हुआ है तो कार्रवाई सख्त होगी. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा पिछले दिनों जबलपुर में दिए गए बयानों पर जब कैबिनेट मंत्री पटेल से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.


ये भी पढ़ें


Ram Mandir: मंदिर में जाने से रोका तो इस समाज ने शरीर पर गुदवा लिया राम नाम, दिग्विजय सिंह ने बताया सबसे बड़ा भक्त कौन?