Ram Mandir Inauguration: अयोध्या (Ayodhya) में होने जा रहे राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) को लेकर पूरे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में माहौल राममय बना हुआ है. यहां बाजारों में दीपावली सी रौनक है, तो मंदिर, कॉलोनियों के साथ-स्कूल कॉलेजों में भी रामधुन सुनाई दे रही है. स्कूल-कॉलेजों में भगवान राम पर आधारित निबंध, स्लोगन और भाषण प्रतियागिताओं का आयोजन किया जा रहा है. इतना ही नहीं स्कूल बसों में भी बच्चों के सवार होते ही रामधुन शुरू हो जाती है.

भोपाल सहित आसपास के कई स्कूल कॉलेजों और स्कूल बसों की पड़ताल के दौरान माहौल पूरी तरह से राममय नजर आया. गुरुवार को शासकीय हमीदिया कॉलेज में रामोत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. पुष्पलता चौकसे और आयोजक कमेटी की संयोजक सदस्य डॉ. सोना शुक्ला उपस्थित थीं. कार्यक्रम के दौरान अनेक विद्यार्थियों ने भागीदारी की. वहीं बरखेड़ा के सीएम राइज महात्मा गांधी स्कूल में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसमें पहली कक्षा से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुतियां दी. 

सीहोर में स्कूली बच्चे गा रहे भगवान का भजनइसमें समूह नृत्य से लेकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बाल स्वरूप में भगवान राम लक्ष्मण और हनुमान जी के रूप में शानदार प्रस्तुति दी. भोपाल के नजदीकी सीहोर जिला मुख्यालय पर स्कूल सहित स्कूल बसों में माहौल राममय नजर आया. यहां ब्ल्यू बर्ड स्कूल की बसों में बच्चे तबला और हारमोनियम लेकर 'मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएंगे' भजन गुनगुनाते नजर आए.

बताया जा रहा है कि सीहोर जिले के ब्लू वल्र्ड स्कूल के बच्चे बस में घर जाते हुए तीन दिन से हर रोज भजन कर रहे हैं. स्कूली बच्चों की इस प्रस्तुति का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- MP News: 'दिसंबर-जनवरी में कुत्ते हो जाते हैं आक्रामक,' भोपाल में बढ़ती डॉग बाइट की घटनाओं पर हुई बैठक, जानें क्या बोले अधिकारी