Indore Crime News: मंदिर के नवनिर्माण में अड़चने डालने का आरोप लगाते हुए सोमवार देर रात लोगों ने चंदन नगर थाने का घेराव किया. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि एक संप्रदाय विशेष के लोग मंदिर को नहीं बनने दे रहे हैं. वो मारपीट कर रहे हैं. मंदिर निर्माण पर आपत्ती जताने की सूचना पर कई हिंदू वादी संगठनों के कार्यकर्ता पुलिस थाने पर जमा हो गए थे. इसे देखते हुए आसपास के थानों से पुलिसबल बुलाया गया था. प्रदर्शन के बाद पुलिस ने मारपीट के तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. 


इंदौर में कहां बन रहा है यह मंदिर


इंदौर के चंदन नगर थाने पर सोमवार देर रात सिरपुर बांक के हिंदू समाज के लोग भारी मात्रा में जमा होकर घेराव किया. उनका आरोप था कि बांक में स्थित सीतलामाता मंदिर का नवनिर्माण किया जा रहा था.उस समय एक वर्ग विशेष के लोग वहां जमा हुए और मंदिर बनाने विरोध करने लगे. हिंदू पक्ष का आरोप है कि समुदाय विशेष के लोगों ने मंदिर के निर्माण को लेकर आपत्ति जताई. बाद में यह विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पर हमला कर दिया.इसके बाद दोनो पक्ष थाने पहुंचे. इस दौरान थाने में भी काफी देर तक दोनों पक्षों में विवाद होता रहा.इसके बाद पुलिस ने मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. 


क्या कहना है पुलिस का


एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया की थाना चंदन नगर क्षेत्र में ग्राम बांक में एक सीतलामाता मंदिर का निर्माण के दौरान विवाद की स्थिति बनी है.इसे लेकर कुछ लोग थाने पर जमा हुए थे.एक पक्ष जो फरियादी है, उनकी शिकायत पर मारपीट और धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला पंजीबद्ध किया जा रहा है.उन्होंने बताया कि बांक क्षेत्र में जो मंदिर है, उसके बीम कालम डाले जा रहे थे, उसी दरमियान वहां के स्थानीय लोगों ने इस पर आपत्ति जताई. इससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई और झड़प हुई. इसके बाद यह लोग रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने पर आए थे. उन्होंने बताया कि तीन लोगों पर मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है.


मंदिर को लेकर हुए विवाद की सूचना पर हिंदू संगठन से जुड़े लोग भी थाने पर जमा होने लगे थे.इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्परता से अन्य थानों से पुलिस बल बुलवा लिया गया था.शिकायतकर्ता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर थाने पर जमा लोगो को समझाइश देकर रवाना कर मामले को शांत कराया गया.


ये भी पढ़ें


MPPSC Exam: सुप्रीम कोर्ट ने पीसीएस-2019 की विशेष परीक्षा को लेकर दिया बड़ा फैसला, आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए राहत!