MP News: हर साल की तरह इस वर्ष भी बाबा बर्फानी अमरनाथ यात्रा का आगाज होने जा रहा है. 2 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू हो जाएगी. अमरनाथ यात्रा को लेकर शिवभक्तों में खासा उत्साह है. राजधानी भोपाल से भी अमरनाथ यात्रा के लिए 13 जत्थे जाएंगे. पहले जत्थे की शुरुआत 28 जून से हो रही है. पहले जत्थे में 150 अमरनाथ यात्री शामिल रहेंगे.


बता दें राजधानी भोपाल से ओम शिव शक्ति सेवा मंडल द्वारा अमरनाथ यात्रा करवाई जा रही है. ओम शिवशक्ति सेवा मंडल के तत्वावधान में 28 जून को पहला जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना होगा. राजधानी भोपाल से अमरनाथ यात्रा के लिए 13 जत्थे जाएंगे. 28 जून को जा रही यात्रा को लेकर ओम शिवशक्ति सेवा मंडल द्वारा यात्रियों को विशेष दिशा निर्देश दिए हैं


यात्रा में यह सामान जरूरी
28 जून को रवाना हो रही अमरनाथ यात्रा को लेकर ओम शिवशक्ति सेवा मंडल द्वारा यात्रियों को जो जानकारी दीहै उसके मुताबिक पुरुष यात्रियों को पैंट, शर्ट, अच्छी ग्रिप वाले जूते, रेनकोट, वाटरप्रूफ पिट्टू बैग, ठंड से बचने के लिए कपड़े, मंकी कैप, हैंड ग्लव्स, कोल्स क्रीम, आवश्यक दवाइयां, टार्च जैसी जरुरी चीतें साथ रखना होंगी. जबकि महिला यात्रियों से कहा गया है कि वे सलवार सूट पहनकर ही यात्रा करें. यात्रा के दौरान भूखा न रहे, थोड़ा थोड़ा भोजन करते रहे. यात्रा के समय शार्टकट मार्ग का उपयोग बिल्कुल भी नहीं करना है. 


आधार कार्ड साथ रखना जरूरी
ओम शिवशक्ति सेवा मंडल के अनुसार अमरनाथ यात्रियों को ओरिजनल आधा कार्ड साथ रखना जरूरी रहेगा. सुरक्षा की दृष्टि से अमरनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा जम्मू में यात्रा के पंजीयन को आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा. इसके बाद ही यात्रियों को आईडी और आरएफ कार्ड जारी होंगे.


भोपाल से जाएंगे 13 जत्थे
ओम शिवशक्ति सेवा मंडल के अनुसार दो जुलाई से अमरनाथ यात्रा का शुभारंभ हो रहा है. राजधानी भोपाल से 13 जत्थे अमरनाथ यात्रा के लिए जाएंगे. पहले जत्थे की शुरुआत 28 जून से हो रही है. पहले जत्थे में 150 अमरनाथ यात्री शामिल हैं.


यह भी पढ़े: 5 साल में इंदौर को 21 फ्लाईओवर की सौगात, शहर के प्रमुख चौराहे बाईपास शामिल, सुगम होगा यातायात