MP Crime News: मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में एक आदिवासी परिवार के साथ मार-पीट कर उनके घर से 240 सोने के सिक्के चुराने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को दी. अलीराजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह ने बताया कि इस मामले में चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, जिनमें सोंडवा पुलिस थाने के प्रभारी और तीन कांस्टेबल शामिल हैं.


बड़ा सवाल यह है कि आदिवासी परिवार के पास सोने के इतने सारे सिक्के कहां से आए? इसलकी जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता के दावे के अनुसार उन्हें गुजरात में मजदूरी करने के दौरान खुदाई में ये सिक्के मिले थे. वहां से लौटने पर मजदूरों ने अपने घर की कुछ जगहों पर जमीन के नीचे इन सिक्कों को छिपा दिया था.


पुलिस द्वारा पत्नी को मारने-पीटने का आरोप
रिपोर्ट के अनुसार, केवल एक कांस्टेबल नामजद आरोपी है और बाकी तीन अन्य अज्ञात पुलिसकर्मी हैं. हंसराज सिंह ने बताया कि 20 जुलाई की शाम को बैजदा गांव के निवासी शंभू सिंह (52) ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 19 जुलाई की सुबह 11.00 बजे सोंडवा थाने के चार पुलिसकर्मी उसके घर आए और घर पर मौजूद उसकी पत्नी रमकूबाई (51) को मारपीट कर घर के भीतर रखे गए 240 सोने के सिक्के लेकर चले गए. बैजदा गांव जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर है.


जांच में हुई आरोपों की पुष्टि
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 21 जुलाई को दर्ज कराई गई शिकायत में परिवार ने अपने पूरे बयान में पुलिस निरीक्षक सहित तीन अन्य पुलिसकर्मियों का नाम लिया. सिंह ने कहा कि 20 जुलाई को उन्होंने अपनी शिकायत में सिर्फ एक कांस्टेबल का नाम लिया, जिस पर केस दर्ज किया गया था. शिकायत मिलने के बाद, अलीराजपुर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) श्रद्धा सोनकर से इसकी प्राथमिक जांच करवाई, जिसमें इसकी पुष्टि हुई. इसके बाद इन चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया और सोंडवा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई.


विधायक ने की लूट का केस दर्ज करने की मांग
अलीराजपुर के पूर्व विधायक नागर सिंह चौहान ने रविवार को दो घंटे तक सोंडवा पुलिस थाने का घेराव किया और मांग की कि चारों पुलिसकर्मियों पर चोरी के बजाय लूट का मामला दर्ज किया जाए और उनके पास से सोने के सिक्के बरामद किए जाएं. बीजेपी के विरोध प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर, पुलिस अधीक्षक सिंह ने कहा कि गिरफ्तारियां सबूतों के आधार पर की जाती हैं, जो एकत्र किए जा रहे थे.


90 फीसदी शुद्ध सोना
सोने के सिक्कों के वजन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता एक सिक्का लाया था. उस सिक्के का वजन 7.98 ग्राम था. यह सोना 90 प्रतिशत शुद्ध था और 1922 के ब्रिटिश युग का प्राचीन सिक्का था.


यह भी पढ़ें: MP Politics: CM शिवराज ने अपने चुनाव क्षेत्र में लगाई घोषणाओं की झड़ी, करणी सेना के मंसूबों को पुलिस ने ऐसे किया नाकाम