Indian Railway News: रेल प्रशासन ने अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से दानापुर-एसएमवी बेंगलुरु के बीच दोनों दिशाओं में पांच ट्रिप के लिए एसी सुपरफास्ट वीकली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के सतना,जबलपुर और इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर जाएगी.इसके साथ ही छपरा से चेन्नई के बीच चलने वाली गंगा-कावेरी एक्सप्रेस का सतना, कटनी और जबलपुर रेलवे स्टेशनों पर आगमन और प्रस्थान के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है.


क्या कहना है सीपीआरओ का


पश्चिम मध्य रेल जबलपुर के सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव के मुताबिक गाड़ी संख्या 03241 दानापुर-एसएमवी बंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 28 जुलाई 2023 से 25 अगस्त 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को दानापुर स्टेशन से चलेगी.अपने प्रारंभिक स्टेशन दानापुर से दोपहर 15:00 बजे प्रस्थान कर ट्रेन अगले दिन सतना 00:13 बजे, जबलपुर 03:05 बजे, इटारसी 07:00 बजे पहुंचेगी. स्पेशल एसी ट्रेन तीसरे दिन 13:00 बजे एसएमवी (बंगलुरु) स्टेशन पहुंचेगी.


इसी प्रकार गाड़ी संख्या 03242 एसएमवी बंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन स्पेशल 30 जुलाई 2023 से 27 अगस्त 2023 तक प्रत्येक रविवार को एसएमवी बंगलुरु स्टेशन से 23:25 बजे प्रस्थान करेगी.यह ट्रेन अगले दिन इटारसी 06:35 बजे, जबलपुर 10:10 बजे, सतना 13:05 बजे और तीसरे दिन 23:30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी.


कहां कहां रुकेगी स्पेशल ट्रेन


यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में आरा जंक्शन, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, वारंगल, विजयवाड़ा, गुडूर, पेराम्बूर,काटपाड़ी,जोलारपेट्टई एवं बांगरपेट स्टेशनों पर रुकेगी. इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 04 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 14 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी  और दो जनरेटर कार सहित कुल 21 कोच रहेंगे.


गंगा-कावेरी एक्सप्रेस के टाइम टेबल में आंशिक परिवर्तन


रेल प्रशासन ने छपरा से चेन्नई के मध्य चलने वाली गंगा कावेरी एक्सप्रेस का सतना, कटनी एवं जबलपुर रेलवे स्टेशनों पर आगमन और प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन किया है.समय सारणी में यह बदलाव दो अक्टूबर 2023 से प्रभावी होगा.गाड़ी संख्या 12670 छपरा-चेन्नई सुपरफास्ट गंगा-कावेरी एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार) को अपने प्रारंभिक स्टेशन छपरा से निर्धारित समय रात्रि 21:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सतना स्टेशन पर आगमन 07.15 बजे और प्रस्थान 07:20 बजे, कटनी स्टेशन पर आगमन 08:35 बजे और प्रस्थान समय 08:40 बजे और जबलपुर स्टेशन पर आगमन 10:00 बजे और प्रस्थान 10:10 बजे रहेगा.इसके अतिरिक्त इस गाड़ी की समय सारणी में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.


ये भी पढ़ें


MP News: अंजू की पाकिस्तान में हो रही आवभगत से हरकत में आई एमपी सरकार, स्पेशल ब्रांच को दिए जांच के आदेश