Bharatpur Crime News: भरतपुर पुलिस की पकड़ से अपहरण कर गैंगरेप के दो आरोपी अभी तक दूर हैं. गांव के तीन लोगों पर अपहरण कर घिनौनी करतूत को अंजाम देने का आरोप है. अपहरण के बाद नाबालिग को पंजाब ले जाया गया. पंजाब में आरोपी कई दिनों तक नाबालिग के साथ गलत काम करते रहे. सनसनीखेज घटना रूपवास थाना इलाके के एक गांव की है. पिता ने 20 जनवरी को थाने में नाबालिग बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. उसने गांव के तीन लोगों पर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया था.
अपहरण कर गैंगरेप के दो आरोपी कब पकड़े जाएंगे?
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी नाबालिग को पंजाब ले गए हैं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नाबालिग को पंजाब से दस्तयाब कर 24 वर्षीय सोनू को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. अदालत के आदेश से आरोपी सेंट्रल जेल पहुंच गया. पुलिस को सोनू के दो फरार साथियों की तलाश है.
पंजाब से नाबालिग को दस्तयाब कर एक को पकड़ा
रूपवास थाना प्रभारी भोजाराम ने बताया कि 20 जनवरी को पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि गांव का ही रहने वाला सोनू और साथी नाबालिग बेटी का अपहरण कर ले गए हैं. थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ अपहरण कर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज था. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. पंजाब से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर पीड़िता को दस्तयाब कर लिया. फिलहाल अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द दोनों की गिरफ्तारी हो जाएगी.