मध्य प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने जड़ें जमाना शुरू कर दिया है.नगरीय निकाय चुनाव में सिंगरौली में महापौर और कई शहरों में पार्षद का चुनाव जीतने से आप का काफी उत्साहित है. वह विधानसभा में दमखम दिखाने की कोशिश में है.आम आदमी पार्टी संभाग स्तर पर संवाद कार्यक्रम कर रही है. इसकी शुरुआत बुन्देलखण्ड अंचल के मुख्यालय सागर से हुई. इसमें जुटे नेताओं ने चुनावी रणनीति पर चर्चा की.


आम आदमी पार्टी का पदाधिकारी और सक्रिय कार्यकर्ताओं का संवाद कार्यक्रम गुरुवार को रविंद्र भवन में प्रदेश प्रभारी मुकेश गोयल,विशेष अतिथि प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह,अतिथि प्रदेश संगठन सचिव मुकेश जायसवाल और वरिष्ठ आप नेता अक्षय हुंका के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश संगठन  सचिव  एवं जोन प्रभारी डॉ धरणेंद्र जैन ने की.


संवाद कार्यक्रम से जोड़ेंगे कार्यकर्ता


मुकेश गोयल ने बताया कि मध्य प्रदेश के सभी संभागों में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद  कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं को जोड़ा जा रहा है.इसकी शुरुआत सागर बुंदेलखंड से की जा रही है.इसके बाद जिला स्तर,विधानसभा स्तर,ग्राम स्तर और बूथ स्तर पर पूरे मध्य प्रदेश में संवाद कार्यक्रम आयोजित कर संगठन को मजबूत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी और शानदार प्रदर्शन करेगी.


बुन्देलखण्ड से मिशन 2023 की शुरुआत 


प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि बुंदेलखंड की धरा से आम आदमी पार्टी ने मिशन 2023 का आगाज़ किया है.इसके बाद सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में संवाद कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे.मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी का संगठन विस्तार तेजी हो रहा है.आने वाले समय में इसके बेहतर नतीजे सामने आएंगे.


यह भी पढ़ें


Singrauli News: पीडब्लूडी के कार्यपालन यंत्री ने नहीं दिया मजदूरों का बकाया वेतन, हाई कोर्ट ने उठाया यह सख्त कदम


Jabalpur News : न्यू लाईफ मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के फरार संचालकों की गिरफ्तारी पर इनाम, अग्रिम जमानत के लिए हाई कोर्ट में याचिका